scorecardresearch
 
Advertisement

शीना बोरा

शीना बोरा

शीना बोरा

शीना बोरा

शीना बोरा (Sheena Bora) मुंबई में स्थित मुंबई मेट्रो वन (Mumbai Metro One)  में एक्जिक्यूटिव थीं. शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी हैं जिन्हें शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था (Sheena Bora Mother). शीना बोरा मर्डर केस में सुप्रीम अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी है. इंद्राणी के वकील मुकुल रोहतगी का कहना था कि पिछले 11 महीने से सुनवाई आगे नहीं बढ़ रही थी (Indrani Mukerjea got Bail). 


शीना का जन्म 11 फरवरी 1987 को शिलांग, मेघालय में हुआ था (Sheena Bora Born). उनके पिता सिद्धार्थ दास हैं (Sheena Bora Father). लेकिन उनकी देखभाल उसके दादा-दादी ने की थी.

24 अप्रैल 2012 के बाद शीना को कभी नहीं देखा गया. खबरों के मुताबिक 24 अप्रैल 2012 को, शीना ने छुट्टी ली और एक लिखित इस्तीफा भी दे दिया. उसी दिन, राहुल मुखर्जी (शीना के सौतेले भाई, जिसे वह डेट कर रही थी) को शीना के फोन से एक एसएमएस मिला (Sheena Bora Vanished).

शीना बोरा हत्या के छह साल पुराने मामले ने उस समय एक आश्चर्यजनक मोड़ ले लिया जब उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को पत्र लिखकर एजेंसी से शीना बोरा की तलाश करने का अनुरोध किया और कहा कि शीना जीवित है और जम्मू-कश्मीर में रह रही है. हालांकि, इंद्राणी के वकील ने इस पत्र के बारे में कुछ भी पुष्टि करने से इनकार कर दिया. 2015 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शीना बोरा मर्डर मामले को अपने हाथ में लिया. नवंबर 2015 में सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत गायब करना), 34 (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी और जालसाजी), 364 (अपहरण) और 120-बी के तहत इंद्राणी के खिलाफ आरोप लगाए गए थे (Sheena Bora Murder Case).
 

और पढ़ें

शीना बोरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement