शीना बोरा
शीना बोरा (Sheena Bora) मुंबई में स्थित मुंबई मेट्रो वन (Mumbai Metro One) में एक्जिक्यूटिव थीं. शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी हैं जिन्हें शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था (Sheena Bora Mother). शीना बोरा मर्डर केस में सुप्रीम अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी है. इंद्राणी के वकील मुकुल रोहतगी का कहना था कि पिछले 11 महीने से सुनवाई आगे नहीं बढ़ रही थी (Indrani Mukerjea got Bail).
शीना का जन्म 11 फरवरी 1987 को शिलांग, मेघालय में हुआ था (Sheena Bora Born). उनके पिता सिद्धार्थ दास हैं (Sheena Bora Father). लेकिन उनकी देखभाल उसके दादा-दादी ने की थी.
24 अप्रैल 2012 के बाद शीना को कभी नहीं देखा गया. खबरों के मुताबिक 24 अप्रैल 2012 को, शीना ने छुट्टी ली और एक लिखित इस्तीफा भी दे दिया. उसी दिन, राहुल मुखर्जी (शीना के सौतेले भाई, जिसे वह डेट कर रही थी) को शीना के फोन से एक एसएमएस मिला (Sheena Bora Vanished).
शीना बोरा हत्या के छह साल पुराने मामले ने उस समय एक आश्चर्यजनक मोड़ ले लिया जब उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को पत्र लिखकर एजेंसी से शीना बोरा की तलाश करने का अनुरोध किया और कहा कि शीना जीवित है और जम्मू-कश्मीर में रह रही है. हालांकि, इंद्राणी के वकील ने इस पत्र के बारे में कुछ भी पुष्टि करने से इनकार कर दिया. 2015 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शीना बोरा मर्डर मामले को अपने हाथ में लिया. नवंबर 2015 में सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत गायब करना), 34 (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी और जालसाजी), 364 (अपहरण) और 120-बी के तहत इंद्राणी के खिलाफ आरोप लगाए गए थे (Sheena Bora Murder Case).
इससे पहले एक स्पेशल कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को विदेश जाने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद सीबीआई ने इस आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और स्पेशल कोर्ट का आदेश रद्द कर दिया गया था.
अधिवक्ता सना रईस खान के माध्यम से दायर की गई अपनी याचिका में इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं और उन्होंने स्पेन और अपने देश में आवश्यक परिवर्तन और संशोधन करने तथा लंबित कार्यों को निपटाने के लिए अनुमति मांगी है, जो उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना नहीं किए जा सकते हैं.
बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी पूर्व मीडिया एक्जीक्यूटिव इंद्राणी मुखर्जी ने विदेश यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसस पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.
शीना बोरा मर्डर केस में मुख्या आरोपी पूर्व मीडिया एक्जीक्यूटिव इंद्राणी मुखर्जी की यूरोप यात्रा पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है. साल 2012 में हुई इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.
हाई-प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ा एक अहम सबूत गायब हो गया था. लेकिन अब कुछ सप्ताह बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को विशेष सीबीआई अदालत को बताया कि उन्हें वे हड्डियां मिल गई हैं, जो गायब हो गई थीं. देखें वीडियो.
Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा मर्डर केस में बुधवार को ट्रायल कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि शीना बोरा की कथित हड्डियां और अवशेष उनके दफ्तर में ही हैं. शीना बोरा की 2012 में उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी और अन्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी.
गायब सबूतों में वो अवशेष भी शामिल हैं, जिन्हें साल 2012 में पेन पुलिस ने कंकाल के तौर पर बरामद किया गया था. ये वही साल था, जब शीना बोरा की हत्या कर दी गई थी. सरकारी अभियोजक सीजे नंदोडे ने मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत को इस बात की जानकारी दी है.
शीना बोरा को आखिरी बार 24 अप्रैल 2012 को देखा गया था. आरोप है कि श्यामवर और इंद्राणी की मोबाइल लोकेशन रायगढ़ में मिली थी. इस पर इंद्राणी ने कहा कि मेरा लोकेशन रायगढ़ में नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि मैं बहुत पहले रायगढ़ गई थी.
शीना बोरा मर्डर केस पर नई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, 'बरीड ट्रुथ' सामने आई है . इंद्राणी मुखर्जी जो इस केस की आरोपी हैं, ने आजतक से खास बातचीत की है. इंद्राणी ने अपनी बेटी शीना के साथ अपने संबंधों, अदालत में पेश किए गए सबूतों और चल रही जांच पर बात की. देखें.
नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरिड ट्रूथ' स्ट्रीम हो चुकी है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शीना बोरा की मौत के मामले की हर परत के बारे में बात की गई है. इसके साथ ही सीरीज में इंद्राणी मुखर्जी पर लगे आरोप और उससे जुड़े हर पहलू को इसमें दिखाया गया है. देखें वीडियो.
इस साल मार्च में सीबीआई अदालत द्वारा पारित एक आदेश के अनुसार, सीबीआई को उन गवाहों के नामों की सूची सौंपनी होगी जिन्हें एजेंसी अपने मामले को साबित करने के लिए अदालत में नहीं लाएगी.
इस साल मार्च में सीबीआई अदालत द्वारा पारित एक आदेश के अनुसार, सीबीआई को उन गवाहों के नामों की सूची सौंपनी होगी जिन्हें एजेंसी अपने मामले को साबित करने के लिए अदालत में नहीं लाएगी.
शीना बोरा मर्डर केस की जांच में तेजी लाने की मांग करते हुए इंद्राणी मुखर्जी ने कहा था कि इसकी सुनवाई रोजाना या साप्ताहिक आधार पर की जाए. उन्होंने कहा कि बीते सात साल में, जिनमें से ज्यादातर समय उन्होंने एक विचाराधीन कैदी के रूप में बिताया.
बात देश के सबसे हाईप्रोफाइल मर्डर केस में एक शीना बोरा कांड को लेकर वायरल दावे की. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है 2012 में जिस शीना बोरा के कत्ल की मुख्य आरोपी मां इंद्राणी मुखर्जी हैं, वही शीना बोरा जिंदा है, आखिर मौत के बाद शीना के जिंदा होने वाले वायरल दावे का सच क्या है.
शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. उन पर अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या का आरोप है. घटना के समय श्यामवर राय, इंद्राणी के ड्राइवर के रूप में काम करता था. 2015 में श्यामवर राय को खार पुलिस थाने ने नाकाबंदी में पकड़ा था, तब वह अपने पास मौजूद बंदूक को ठिकाने लगाने की फिराक में था.
सीबीआई ने शुक्रवार को विशेष अदालत को बताया कि शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अपनी याचिका से मुकदमे को लंबा खींचने का प्रयास कर रही हैं. इंद्राणी ने गवाह राहुल मुखर्जी को अगली किसी तारीख को पेश होने की याचिका दायर की है. कोर्ट अब इस मामले में 21 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. उन पर अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या का आरोप है. घटना के समय श्यामवर राय, इंद्राणी के ड्राइवर के रूप में काम करता था. 2015 में श्यामवर राय को खार पुलिस थाने ने नाकाबंदी में पकड़ा था, तब वह अपने पास मौजूद बंदूक को ठिकाने लगाने की फिराक में था.