scorecardresearch
 
Advertisement

शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला

Actress

शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala, Actress) एक अभिनेत्री और मॉडल हैं. वह कई हिंदी संगीत वीडियो, रियलिटी शो और कन्नड़ फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं. वह 2002 में एक संगीत वीडियो कांटा लगा में वो नजर आई और शुर्खियों में छा गई और द थॉन्ग गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं. (The Thong Girl, Shefali Jariwala).

वो अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ मुझसे शादी करोगी फिल्म में बिजली के रूप में नजर आई. बाद में, वह अपने एक दोस्त के साथ एक डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 में भी शामिल हुईं. 2018 में, उन्होंने एएलटी बालाजी की वेब सीरीज बेबी कम ना में श्रेयस तलपड़े के साथ भूमिका निभाई थीं. 2019 में, शेफाली रियलिटी शो बिग बॉस 13 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था (Shefali Jariwala Career).

शेफाली जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद गुजरात (Ahmedabad, Gujarat) में हुआ था (Shefali Jariwala Age). उन्होंने मुंबई के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से डिग्री हासिल की है (Shefali Jariwala Education). 

शेफाली जरीवाला ने 2004 में मीट ब्रदर्स के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी (Shefali Jariwala Ex Husband). लेकिन 2009 में तलाक ले लिया (Shefali Jariwala Divorce). बाद में, उन्होंने 2015 में अभिनेता पराग त्यागी (Parag Tyagi) से शादी की (Shefali Jariwala Husband). 
 

और पढ़ें
Follow शेफाली जरीवाला on:

शेफाली जरीवाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement