scorecardresearch
 
Advertisement

शहनाज गिल

शहनाज गिल

शहनाज गिल

शहनाज गिल, अभिनेत्री

शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) एक भारतीय अभिनेत्री और गायिका हैं जो टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करती हैं. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 2015 के पंजाबी म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब (Shiv Di Kitaab) से की थी. 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘सतश्री अकाल इंग्लैंड’ (Sat Shri Akaal England) में बतौर अभिनेत्री करियर की शुरुआत की. 2019 में, शहनाज ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भाग लिया जहां वह तीसरे स्थान पर रही (Bigg Boss 13).

शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी 1994 को हुआ था (Shehnaaz Gill Date of Birth) और उनका पालन-पोषण भारत के पंजाब में हुआ था. वह एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डलहौजी हिलटॉप स्कूल, डलहौजी से की और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा से स्नातक और वाणिज्य में डिग्री हासिल की है (Shehnaaz Gill Education).

गिल ने 2016 में ‘माझे दी जट्टी’ और ‘पिंडन दियान कुड़ियां’, संगीत वीडियो ‘यस बेबी रिफिक्स’, ‘भुला दूंगा, ‘केह गई सॉरी’,  ‘कुर्ता पायजामा’,  ‘वादा है’, ‘शोना शोना’, ‘फ्लाई’ सहित कई संगीत वीडियो में दिखीं और पंजाबी फिल्म ‘काला शाह काला’, ‘डाका’ में अभिनय किया साथ ही 2021 में, ‘होन्सला रख’ में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ दिखाई दी (Shehnaaz Gill Career). 2021 में, शहनाज गिल फिल्मफेयर (Filmfare) के डिजिटल कवर पर जगह मिला और उन्हें ET इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड्स में ‘प्रोमिसिंग फ्रेश फेस’ (Promising Fresh Face) के रूप में सम्मानित किया गया.

बिग बॉस 13 में एक सेलिब्रिटी प्रतिभागी के रूप में प्रवेश किया जहां उनकी दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला (स्वर्गीय) से हुई और दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी (Shehnaaz Gill Relation with Late Siddharth Shukla). 
 

और पढ़ें
Follow शहनाज गिल on:

शहनाज गिल न्यूज़

Advertisement
Advertisement