scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम

शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम

शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम

शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम

शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम (Sheikh Hamdan bin Mohammed Al Maktoum), जिन्हें लोकप्रिय रूप से "फज़्ज़ा" के नाम से जाना जाता है, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उप-शासक और दुबई के युवराज हैं. उनका जन्म 14 नवंबर 1982 को हुआ था और वे दुबई के वर्तमान शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के बेटे हैं. शेख हमदान न केवल एक राजनीतिक नेता हैं, बल्कि एक कवि, साहसी खिलाड़ी और सोशल मीडिया आइकन भी हैं.

शेख हमदान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दुबई में प्राप्त की, जिसके बाद वे इंग्लैंड के प्रसिद्ध सैंडहर्स्ट मिलिट्री अकादमी और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अध्ययन के लिए गए. यह शिक्षा उन्हें न केवल नेतृत्व के गुण सिखाती है, बल्कि उन्हें रणनीतिक सोच और वैश्विक दृष्टिकोण से भी सुसज्जित करती है.

2008 में शेख हमदान को दुबई का युवराज नियुक्त किया गया. इसके बाद उन्होंने दुबई की नीतियों और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई. वे दुबई एक्जीक्यूटिव काउंसिल के अध्यक्ष हैं और अनेक सरकारी परियोजनाओं की निगरानी करते हैं. उन्होंने कई नवाचारों और डिजिटल पहल की शुरुआत की है, जिनमें दुबई मेटावर्स स्ट्रेटेजी, 2030 स्मार्ट दुबई विजन, और ह्यूमनिटेरियन प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

शेख हमदान को खेलों से भी विशेष लगाव है. वे घुड़सवारी, स्काई डाइविंग, फ्री डाइविंग और पर्वतारोहण के शौकीन हैं. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय घुड़दौड़ प्रतियोगिताएं भी जीती हैं और यूएई की घुड़सवारी टीम का नेतृत्व किया है.

“फज़्ज़ा” के नाम से लिखने वाले शेख हमदान एक कुशल नबाती (अरबी शैली) कवि हैं. उनकी कविताएं प्यार, देशभक्ति और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित होती हैं. वे यूएई की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ने का प्रयास करते हैं.

शेख हमदान सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं. उनके Instagram पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी यात्राओं, खेलों और सामाजिक कार्यों से जुड़ी चीजों को शेयर करते हैं. 
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement