शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani) कतर के अमीर हैं, जो 2013 से शासन कर रहे हैं. वे 17 फरवरी 2025 में दो दिन की भारत यात्रा पर आए हुए हैं. उनका 16 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया.
तमीम पूर्व अमीर हमद बिन खलीफा अल थानी के दूसरे बेटे हैं, जो उनकी दूसरी पत्नी मोजा बिंत नासिर से पैदा हुए हैं. वे 2003 में उत्तराधिकारी बने, जब उनके बड़े भाई शेख जसीम ने सिंहासन पर अपना दावा त्याग दिया. वे तब अमीर बने, जब 2013 में उनके पिता ने उनके पक्ष में त्यागपत्र दे दिया. तमीम एक सत्तावादी शासन चलाते हैं. कतर में उनके पास सभी कार्यकारी और विधायी अधिकार हैं.
तमीम बिन हमद का जन्म 3 जून 1980 को दोहा, कतर में हुआ था. वह शेख हमद बिन खलीफा अल थानी के चौथे बेटे और हमद की दूसरी पत्नी शेखा मोजा बिन्त नासिर अल-मिस्नद के दूसरे बेटे हैं. तमीम की शिक्षा डोरसेट में ग्रेट ब्रिटेन के शेरबोर्न स्कूल (इंटरनेशनल कॉलेज) और हैरो स्कूल में हुई, जहां उन्होंने 1997 में ए-लेवल की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 1998 में स्नातक किया.
कतर की दुनियाभर में धाक है. उसकी आबादी बहुत कम है पर ताकत विशाल है. कारण गैस का भंडार. अब उसी कतर के अमीर भारत आए हैं. कतर के अमीर शेख तमीम बिन अहम अल थानी जब सोमवार 17 फरवरी को दिल्ली पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंच गए. दोनों की मुलाकात से भारत और कतर के रिश्ते कितने बदलेंगे? देखिए.
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के दो दिवसीय भारत दौरे का आगाज हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, जो एक असामान्य कदम है. भारत के लिए कतर एक महत्वपूर्ण ऊर्जा साझेदार है, जो देश की गैस आयात का लगभग 70% हिस्सा पूरा करता है. दोनों देशों के बीच व्यापार भी बढ़ रहा है, 2023-24 में 14.08 बिलियन अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ. इस यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश और ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है.
कतर के अमीर तमीम बिन अहमद अल थानी के भारत दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई. दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. एनर्जी सिक्योरिटी, तेल और एलएनजी आयात, द्विपक्षीय व्यापार और निवेश प्रमुख मुद्दे रहे. भारत में कतर के निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. साथ ही, कतर में फंसे भारतीय अधिकारियों का मुद्दा भी उठाया गया. तमीम बिन अल थानी दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में नौवें स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 3235 अरब डॉलर है.