scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • शेख तमीम बिन हमद अल थानी

शेख तमीम बिन हमद अल थानी

शेख तमीम बिन हमद अल थानी

शेख तमीम बिन हमद अल थानी

शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani) कतर के अमीर हैं, जो 2013 से शासन कर रहे हैं. वे 17 फरवरी 2025 में दो दिन की भारत यात्रा पर आए हुए हैं. उनका 16 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया.

तमीम पूर्व अमीर हमद बिन खलीफा अल थानी के दूसरे बेटे हैं, जो उनकी दूसरी पत्नी मोजा बिंत नासिर से पैदा हुए हैं. वे 2003 में उत्तराधिकारी बने, जब उनके बड़े भाई शेख जसीम ने सिंहासन पर अपना दावा त्याग दिया. वे तब अमीर बने, जब 2013 में उनके पिता ने उनके पक्ष में त्यागपत्र दे दिया. तमीम एक सत्तावादी शासन चलाते हैं. कतर में उनके पास सभी कार्यकारी और विधायी अधिकार हैं.

तमीम बिन हमद का जन्म 3 जून 1980 को दोहा, कतर में हुआ था. वह शेख हमद बिन खलीफा अल थानी के चौथे बेटे और हमद की दूसरी पत्नी शेखा मोजा बिन्त नासिर अल-मिस्नद के दूसरे बेटे हैं. तमीम की शिक्षा डोरसेट में ग्रेट ब्रिटेन के शेरबोर्न स्कूल (इंटरनेशनल कॉलेज) और हैरो स्कूल में हुई, जहां उन्होंने 1997 में ए-लेवल की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 1998 में स्नातक किया.

और पढ़ें

शेख तमीम बिन हमद अल थानी न्यूज़

Advertisement
Advertisement