शेखा माहरा (Sheikh Mahra) दुबई के शासक और यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं. उन्होंने अपने शादी के लगभग एक साल बाद सोशल मीडिया पर अपने पति तलाक दे दिया. शेखा ने मई 2024 को अपने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.
शेखा माहरा ने इंस्टाग्राम पर अपने तलाक की चौंकाने वाली घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'प्रिय पति, चूंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूं. अपना ख्याल रखना. आपकी पूर्व पत्नी.' (Sheikh Mahra Divorce)
शेखा माहरा हमेशा से लोकल डिजाइनरों और उनके डिजाइनों का समर्थन करती रही हैं. वह दुबई के विभिन्न अक्जिबिशन में जाने के लिए प्रसिद्ध हैं. हर बार जब वह किसी प्रदर्शनी में जाती है, तो वह एक वीडियो और तस्वीरों की एक सीरीज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.
दुबई की प्रिंसेस शेख माहरा ने तलाक की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने पति को तीन बार तलाक लिखा है. ऐसे में चर्चा हो रही है कि क्या यूएई में तीन तलाक की इजाजत है और क्या महिलाएं तीन तलाक दे सकती हैं? देखें वीडियो.
दुबई के शासक की बेटी ने अपने पति को तलाक का सार्वजनिक ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति शेख माना किसी और महिला के साथ रिलेशन में हैं. उनके सार्वजनिक तलाक के ऐलान को एक साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. आइए बताते हैं कि आखिर कौन हैं शेखा माहरा?
Dubai Princess Divorce: दुबई की प्रिंसेस शेख माहरा ने इंस्टाग्राम के जरिए तलाक की घोषणा की है और इंस्टाग्राम पर अपने पति को तीन बार तलाक लिखा है. ऐसे में जानते हैं कि वहां तलाक को लेकर क्या कानून है.
यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना से तलाक का ऐलान करते हुए कहा कि प्यारे पति, जैसा कि आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त होंगे. इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं.