scorecardresearch
 
Advertisement

शेखपुरा

शेखपुरा

शेखपुरा

शेखपुरा

शेखपुरा (Sheikhpura) जिला भारत के बिहार राज्य (BIhar) के 38 जिलों में से एक है और शेखपुरा शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. यह जिला मुंगेर संभाग का एक हिस्सा है. 31 जुलाई 1994 को शेखपुरा को मुंगेर जिले से विभाजित कर अलग जिला बनाया गया था. 2011 तक यह बिहार का सबसे कम आबादी वाला जिला है.

2011 की जनगणना के मुताबिक जिले का क्षेत्रफल 689 वर्ग किमी (Area) है और इसकी जनसंख्या 6.36  लाख है (Population). यहां प्रति वर्ग किलोमीटर पर 924 लोग रहते हैं (Sheikhpura Density).

यद्यपि किसी भी पुस्तक या अभिलेख में लिखित शेखपुरा का कोई प्रामाणिक इतिहास नहीं है, लेकिन विभिन्न स्रोतों से एकत्र किए गए जानकारी के अनुसार शेखपुरा का इतिहास महाभारत के युग का है. ऐसा माना जाता है कि महाभारत युग में एक राक्षस हिडिम्बा अपने पूर्वी खंड पर स्थित पहाड़ियों पर रहती थी, जिसके साथ पांडव भाई भीम ने विवाह किया और एक पुत्र 'घटोत्कच' को जन्म दिया. बाद में इस पहाड़ी को हिडिम्बा (Hindimba) के नाम पर 'गिरिहिंद' कहा गया. गिरिहिंडा गांव (Girihinda) अभी भी वहां पर स्थित है (Sheikhpura History).

अर्घौती पोखरी. गिरिहिंद पहाड़ (भगवान शिव के मंदिर के साथ) समास- भगवान विष्णु की मंदिर, त्रिपुराई मंदिर प्रमुख पर्यटक स्थल अखाड़ा गांव में है जो शेखपुरा से 14 किमी दूर स्थित है (Sheikhpura Tourisr Places).

और पढ़ें

शेखपुरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement