scorecardresearch
 
Advertisement

शिवहर

शिवहर

शिवहर

शिवहर

शिवहर (Sheohar) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक जिला है और इसका मुख्यालय भी यहीं स्थित हैं. यह जिला तिरहुत डिवीजन का एक हिस्सा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा (Raghunath Jha, former Union Minister) के अत्यधिक प्रयासों के कारण इस जिले को 1994 में सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi) से अलग कर बनाया गया था. प्रख्यात हिंदी उपन्यासकार, डॉ भगवती शरण मिश्रा शिवहर के पहले जिला मजिस्ट्रेट थे (Dr Bhagwati Sharan Mishra, First District Magistrate of Sheohar). 

शिवहर जिले के अदौरी गांव में दो नदियों बागमती और लाल बलिया का संगम है (Sheohar Rivers). 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले का क्षेत्रफल 349 वर्ग किमी (Area) है और इसकी जनसंख्या 6.56 लाख है (Population). यहां प्रति वर्ग किलोमीटर पर 1,880 लोग रहते हैं (Sheohar Density).

इस जिले का नाम दो शब्दों शिव और हर से बना है, ये दोनों भगवान शिव के नाम हैं, इसलिए शहर बडी संख्या में मंदिर हैं जिसके कारण इसका नाम रखा गया है (Sheohar History). देवकुली भगवान शिव के प्राचीन मंदिर के लिए लोकप्रिय पवित्र स्थान है जहां सालों भर श्रद्धालुओं का अवागमन लगा रहता है (Sheohar Tourist Place).
यह जिला कृषि प्रधान है. बागमती और बूढ़ी गंडक नदियों में अत्यधिक बाढ़ के कारण यह बिहार में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है. शिवहर अपनी हरियाली और साफ-सफाई के लिए जाना जाता है. कदंबा और सागौन इस जिले के प्रमुख पेड़ हैं. नीलगाय (Neelgay) या नीला बैल इस जिले का क्षेत्रीय पशु है (Sheohar Economy).


 

और पढ़ें

शिवहर न्यूज़

Advertisement
Advertisement