scorecardresearch
 
Advertisement

शिवम मावी

शिवम मावी

शिवम मावी

शिवम मावी, क्रिकेटर 

शिवम मावी (Shivam Mavi) एक भारतीय पेशेवर क्रिकेटर हैं. वह दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. मावी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं (Plays Domestic Cricket for UP) और IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हैं (Plays for KKR in IPL). 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें KKR ने 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा (Shivam Mavi 2022 IPL Mega Auction). 

शिवम मावी का जन्म 26 नवंबर 1998 को नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Shivam Mavi Age). उनके पिता पंकज मावी नोएडा अथॉरिटी में सरकारी ठेकेदार के तौर पर काम करते हैं (Shivam Mavi Father). वह डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. 

वह 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (2018 U19 World Cup) में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी और बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए. जनवरी 2018 में, उन्हें आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया. मावी ने 14 अप्रैल 2018 को आईपीएल 2018 में केकेआर के लिए अपना ट्वेंटी20 डेब्यू किया (Shivam Mavi IPL Debut). 

शिवम मावी ने 27 अगस्त 2018 को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की (Shivam Mavi List A Debut). उन्होंने 1 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया (Shivam Mavi First Class Debut). 
 

और पढ़ें
Follow शिवम मावी on:
Advertisement
Advertisement