scorecardresearch
 
Advertisement

शिवांगी

शिवांगी

शिवांगी

शिवांगी, पायलट

सब लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह (Shivangi Singh, Pilot) भारतीय नौसेना में सेवारत एक भारतीय हैं जो राफेल उड़ाने वाली इकलौती महिला पायलट हैं. वह तीन महिला भारतीय नौसैनिक पायलटों के पहले बैच का हिस्सा हैं (India's First Woman Rafale Fighter Jet Pilot).

शिवांगी सिंह का जन्म 15 मार्च 1995 को वाराणसी में हुआ था (Shivangi Date of Birth). उनके पिता हरि भूषण सिंह, एक स्कूल शिक्षक और मां प्रियंका सिंह गृहिणी हैं. शिवांगी एक साधारण कृषि पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता अब शिवांगी के परदादा द्वारा दान की गई भूमि पर बने एक केवल लड़कियों के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं, जिन्होंने लोगों को लड़कियों को शिक्षित करने के रूढ़िवादी सोच को दूर करने में सक्षम बनाने के लिए इसे दान किया था (Shivangi Family). 

शिवांगी ने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Sikkim Manipal Institute of Technology) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की और जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Malaviya National Institute of Technology, Jaipur) से शिक्षा ग्रगण की है (Shivangi Education).

शिवांगी को शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC)-पायलट एंट्री स्कीम के तहत भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. जून 2018 में उन्हें भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. उन्होंने लगातार दो छह महीने के पाठ्यक्रम किए, पहला भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy,) में नौसेना अभिविन्यास पाठ्यक्रम और दूसरा वायु सेना अकादमी में जहां उन्होंने पिलाटस पीसी 7 एमकेआईआई (Pilatus PC 7 MkII) विमान पर प्रशिक्षण लिया. दिसंबर 2019 से पहले के छह महीनों में, शिवांगी ने भारतीय नौसेना वायु स्क्वाड्रन 550 में डोर्नियर विमान उड़ाना सीखा. वह दिसंबर 2019 तक अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद समुद्री टोही (MR) विमान पर एक परिचालन पायलट बन गईं साथ वह वर्तमान में डोर्नियर 228 उड़ा रही हैं (Shivangi Career).
 

और पढ़ें

शिवांगी न्यूज़

Advertisement
Advertisement