शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भारतीय राजनेता हैं. वह समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई (Shivpal Singh Yadav Brother of Mulayam Singh Yadav) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा हैं. वह 2007-12 के बीच इटावा जिले की जसवंतनगर सीट का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे. वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक हैं (Pragatisheel Samajwadi Party, Lohiya).
शिवपाल यादव 2007 के बाद से मायावती शासन के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. 31 जनवरी 2017 को, यादव ने घोषणा की कि वह 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. 28 सितंबर 2018 को, उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नामक अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की. 24 अक्टूबर 2018 को, उन्हें आधिकारिक तौर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम की पार्टी के लिए भारत के चुनाव आयोग की मंजूरी दी गई थी (Shivpal Singh Yadav Political Career).
इनका जन्म 6 अप्रैल 1955 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था (Shivpal Singh Yadav Date of Birth). उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की है और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.पी.एड. की है (Shivpal Singh Yadav Education).
इनकी शादी सरला यादव से हुई है और इनके दो बच्चे हैं (Shivpal Singh Yadav Family).
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाम परिवर्तन का मुद्दा गरमाया है. बीजेपी एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर आर्थिक प्रगति का प्रतीक रहा है और इसलिए इसका नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग की है. . वहीं, शिवपाल यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वे केवल नाम ही बदलते हैं, कोई काम नहीं करते. VIDEO
शिवपाल सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग केवल नाम बदलते हैं, कहीं मेरा-तुम्हारा नाम ना बदल दें. सदन में मेरा नाम बदले दे रहे हैं, चच्चू-चच्चू की माला जपते रहते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट योजना की सफलता पर चर्चा की. उन्होंने काला नमक चावल को भगवान बुद्ध के समय का बताया और इसे अपनी सरकार द्वारा दी गई पहचान का श्रेय लिया. देखिए VIDEO
उत्तर प्रदेश के संभल में हुए पुलिस एनकाउंटर पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि जब सपा की सरकार बनेगी तो अत्याचार की पटकथा लिखी जाएगी, जिसमें संभल सबसे ऊपर होगा. वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया.
उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने 'दिखावे का बजट' बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट को मैं जीरो नंबर देता हूं. वहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष को जमकर आड़े हाथ लिया. योगी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले अखिलेश यादव अपने चाचा को छोड़ अकेले स्नान कर आए. देखें योगी ने कैसे ली चुटकी.
महाकुंभ में कथित भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. एसपी नेता शिवपाल यादव ने यूपी सरकार को असंवेदनशील बताते हुए मृतकों के सही आंकड़े जारी करने की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने एसपी पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ ने अखिलेश यादव के गरीब-अमीर के बीच खाई बनाने वाले नैरेटिव को मिटा दिया है. उन्होंने दावा किया कि 54 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि शास्त्रों में कहीं भी 144 वर्ष बाद कुंभ आने का उल्लेख नहीं है, अगर है तो ये लोग बताएं.
अजित पवार जानते थे कि अगर चुपचाप बैठे रहे तो उनका हाल भी शिवपाल सिंह यादव और पशुपति कुमार पारस जैसा हो जाएगा. जैसे ही लगा अपना हक छीनना पड़ता है, न तो विचारधारा की परवाह की, न ही परिवार का लिहाज - और एक दिन सब कुछ लेकर वो चैन की वंशी बजाने लगे.
यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए एक दिन पहले मतदान हुआ था. सपा ने नौ में से तीन सीटों कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. सपा ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए गए.
यूपी विधानसभा की 9 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं और इन उपचुनावों में चर्चा सपा नेता शिवपाल यादव को लेकर हो रही है. शिवपाल यादव को कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में क्यों डेरा डालना पड़ा?
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हो गईं. जनसभा में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में नसीम फफक-फफक कर रोने लगीं.
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र करीब 50 किलोमीटर लंबा है. इसमें उत्तरी क्षेत्र खासकर टांडा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है तो कटेहरी विधान सभा का दक्षिणी क्षेत्र खासकर भीटी क्षेत्र में भाजपा को मजबूत माना है. कटेहरी पहुंचे शिवपाल यादव का पहला फोकस यही दक्षिणी क्षेत्र रहा और उन्होंने इसी क्षेत्र ताबड़तोड़ कई छोटी छोटी सभाएं और जनसंपर्क किया.
सपा नेता शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीडीए, जो एकीकृत है, ना तो बंटेगा और ना ही कटेगा. शिवपाल यादव के अनुसार, जो भी ऐसी बातें करेगा, वह अंततः खुद ही नुकसान उठाएगा.
आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर दोनो ही नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं, लेकिन अब दोनो ही सामने से टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं - क्या इससे नुकसान सिर्फ नीतीश कुमार को ही होगा? यदि ऐसा है तो ये समझिये कि बिहार में 'एक नीतीश कुमार, चार बीमार'. क्योंकि RCP और प्रशांत किशोर से काफी पहले जेडीयू की जमीन पर भाजपा और राजद आंख गड़ाए बैठे हैं.
अपर्णा यादव और शिवपाल सिंह यादव हमेशा ही एक दूसरे के साथ खड़े देखे गये हैं. अच्छे बुरे हर तरह के दौर में एक दूसरे को सपोर्ट किया है. दोनो नेता अलग अलग पार्टियों में हैं, लेकिन उनकी एक मुलाकात ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है - आखिर माजरा क्या है?
करहल में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी सरकार में चाचा-भतीजा वसूली पर निकल जाते थे. वसूली ज्यादा हो जाती तो भतीजा चाचा से बैग लेकर भाग जाता था. इनको मैनपुरी, इटावा, कन्नौज की चिंता नहीं थी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके शासन में नौकरी के नाम पर वसूली होती थी. योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी और गरीबों में वितरित की जाएगी. देखें ये वीडियो.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट का प्रभारी बनाया है. कटेहरी उपचुनाव को शिवपाल के लिए पार्टी में पुराना रुतबा हासिल करने के मौके की तरह क्यों देखा जा रहा है?
सीएम योगी ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय दोनों में वसूली करने की होड़ लगती थी. सीएम ने कहा कि इनकी सरकार में ऐसी कोई भर्ती नहीं थी, जिसकी जांच न हो रही हो. कोई भर्ती ऐसी नहीं थी कि जिसमें न्यायालय को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो.