scorecardresearch
 
Advertisement

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान, राजनेता

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) एक भारतीय राजनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) के सदस्य हैं. उन्होंने मार्च 2020 में चौथी बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh MP) के मुख्यमंत्री का पद संभाला है.

वे साल 2005 से 2018 के बीच तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे इस राज्य के सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं (longest-serving Chief Minister). वे पांच बार संसद सदस्य (five-time Member of Parliament) रहने के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संसदीय बोर्ड और बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.

उन्हें कई मौकों पर मामाजी के नाम से भी पुकारा जाता है (Mamaji). चौहान को मध्य प्रदेश राज्य के विकास का प्रणेता माना जाता है, इनकी देखरेख में ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ और ‘बेटी बचाओ अभियान’काफी सफल रहे हैं (Ladli Lakshmi Yojana and Beti Bachao Abhiyan).
  
शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को (Date of Birth) प्रेम सिंह चौहान और सुंदर बाई चौहान के घर मध्य प्रदेश के शिवहर जिले के जैत गांव में हुआ था (family). महज 13 साल की उम्र में चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बने (RSS). उन्होंने बर्कतुल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University) से तर्कशास्त्र में एमए की डिग्री ली है. उन्होंने 1992 में साधना सिंह चौहान से शादी की जिनसे उनके दो बच्चे हैं (wife and children).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ChouhanShivraj है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @ChouhanShivraj है. वे इंस्टग्राम पर  chouhanshivrajsingh यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

शिवराज सिंह चौहान न्यूज़

Advertisement
Advertisement