scorecardresearch
 
Advertisement

शोपियां

शोपियां

शोपियां

शोपियां (Shopian) जम्मू और कश्मीर की कश्मीर घाटी के दक्षिणी भाग में स्थित एक जिला है. शोपियां को 'कश्मीर का सेब शहर' कहा जाता है क्योंकि यहां की 60 फीसदी से अधिक आबादी सेब उगाने के काम में लगी हुई है. यह श्रीनगर के बाद कश्मीर क्षेत्र का दूसरा सबसे अमीर जिला है. इसे कश्मीरी में शुपयान कहा जाता है.

2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, शोपियां नगर समिति की जनसंख्या 16,360 थी, जिसमें 9,319 पुरुष (57%) और 7,041 महिलाएँ (43%) थीं.

दुनिया भर से लोग यहां स्थित पीर की गली जैसे पर्यटन स्थलों पर आते हैं जो मुगल रोड के एक पहाड़ की चोटी पर है. साथ ही, प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान हिरपोरा वन्यजीव अभयारण्य जिले में स्थित है. हिरपोरा वन्यजीव अभयारण्य हिमालयी भूरे भालू, हिमालयी काले भालू, कस्तूरी मृग, तेंदुआ, तिब्बती भेड़िया, हिमालयी पाम सिवेट और गंभीर रूप से लुप्तप्राय पीर पंजाल मार्खोर सहित जानवरों की कई प्रजातियां यहां मिलती है.

 

और पढ़ें

शोपियां न्यूज़

Advertisement
Advertisement