श्रद्धा मर्डर केस
मुंबई में जन्मी श्रद्धा वॉल्कर मलाड में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब करती थीं (Shraddha Walker Job). एक डेटिंग ऐप Bumble के जरिए वह आफताब अमीन पूनावाला से मिली और दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों एक ही कंपनी में जॉब करने लगे और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे (Shraddha and Aftab Dating App). लेकिन श्रद्धा के परिवार वाले इस रिलेशनशिप के खिलाफ थे (Shraddha Walker and Aftab Ameen Poonawalla Relation).
2022 में श्रद्धा और आफताब दिल्ली चले गए और महरौली के छतरपुर इलाके (Chhattarpur, Delhi) में किराए के एक फ्लैट में साथ रहने लगे. मई 2022 में शादी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़े से गुस्साए आफताब ने श्रद्धा की निर्मम हत्या कर दी और इसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया. आफताब ने कटे हुए शरीर के टुकड़ों को घर के रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर दिया. वह रोज रात 2 बजे के आसपास श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को नजदीक के जंगल में अलग अलग जगहों पर फेंकता रहा (Shraddha Walker Murder in Delhi).
श्रद्धा वॉल्कर के एक दोस्त ने उसके पिता से कहा कि बहुत दिनों से श्रद्धा से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है. ऐसे में श्रद्धा के पिता को शक हुआ और उन्होंने मुंबई पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई (Shraddha Walker Father). मुंबई पुलिस ने आफताब से दो बार पूछताछ की. साथ ही, श्रद्धा की कॉल डिटेल्स की भी जांच की, जिससे पता चला की उसका फोन मई 2022 से ही बंद है (Shraddha Walker Murder case Mumbai Police). मुंबई पुलिस को आफताब पर शक हुआ उसने दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन को इत्तला किया. दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने श्रद्धा और आफताब के कुछ कॉमन दोस्तों से भी पुछताछ की है (Shraddha Walker Murder Case 2022).
श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं लेकिन मर्डर में इस्तेमाल हुए हथियार और श्रद्धा का मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस की छानबीन अभी जारी है (Shraddha Walker Murder case Police Investigation).
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. अब अपनी बेटी के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहे श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर की रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ मुबंई के वसई इलाके में रहते थे. इसके साथ ही अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने की उनकी ख्वाहिश भी अधूरी रह गई.
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के हाल ही में दो साल पूरे हुए पर केस अब भी कोर्ट में लटका है. केस पूरा होता इससे पहले ही अब अपनी बेटी के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहे श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर की रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मौत के साथ ही विकास वॉल्कर की अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने की ख्वाहिश भी अधूरी रह गई. देखें वारदात.
श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर और भाई मुंबई से दिल्ली के न जाने कितने ही चक्कर काट चुके थे. जानकारी के मुताबिक, पिछले दो सालों से वैसे ही विकास वॉल्कर सिर्फ कोर्ट में ही 35 से 40 बार हाजिरी लगा चुके थे.
आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था. श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं और केस का ट्रायल चल रहा है.
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. श्रद्धा के कत्ल का खुलासा 12 नवंबर 2022 को उस वक्त हुआ था, जब दिल्ली के महरौली इलाके से उसका लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला पकड़ा गया था. आफताब की गिरफ्तारी के बाद ही पता चला था कि उसने श्रद्धा का क़त्ल 18 मई 2022 को ही कर दिया था. अब इस मामले में अदालत ने एक अहम फैसला लिया है. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो रिपोर्ट.
दिल्ली के महरौली थाने में पिछले सवा दो साल से मालखाने के अंदर एक छोटे से बक्से में श्रद्धा वॉल्कर बंद है. महरौली थाने से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है साकेत कोर्ट. 1 जून 2023 यानी लगभग पिछले पौने दो साल से इसी कोर्ट में श्रद्धा केस की सुनवाई लंबित है.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. 2 साल बाद भी श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के जख्म ताजा ही हैं. हर बार कोर्ट की सुनवाई में वह जाते हैं लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है. विकास वालकर ने कहा कि श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स अब तक उनको नहीं सौंपे गए हैं. उसका अंतिम संस्कार बाकी है.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. 2 साल बाद भी श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के जख्म ताजा ही हैं. हर बार कोर्ट की सुनवाई में वह जाते हैं लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है. विकास वालकर ने कहा कि श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स अब तक उनको नहीं सौंपे गए हैं . उसका अंतिम संस्कार बाकी है. देखें पिता ने क्या कुछ कहा.
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के दो साल बाद भी पिता विकास वॉकर न्याय के लिए संघर्षरत हैं. कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ. श्रद्धा के अवशेष अभी तक परिवार को नहीं सौंपे गए हैं, जिससे अंतिम संस्कार भी बाकी है. विकास वॉकर ने कोलकाता डॉक्टर केस की तुलना में इस मामले में देरी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है. मामले में अब तक 165 गवाहों की गवाही हो चुकी है और शेष गवाहों की गवाही जल्द पूरी होने की उम्मीद है.
झारखंड में दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लिव-इन में रह चुकी गर्लफ्रेंड की पहले गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव के 40-50 टुकड़े कर उन्हें जंगल में जानवरों के खाने के लिए फेंक दिए. आरोपी बॉयफ्रेंड नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग पूरे देश में कुख्यात हो गया है. आए दिन लोगों को इस गैंग के नाम से रंगदारी की कॉल आ रही है. पुलिस को पता चला है कि दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला लॉरेंस गैंग के निशाने पर है.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग पूरे देश में कुख्यात हो गया है. आए दिन लोगों को इस गैंग के नाम से रंगदारी की कॉल आ रही है. इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है.
दिल्ली के श्रद्धा वाकर मर्डर केस अब तक लोग भूले नहीं थे कि बेंगलुरु से ऐसा ही एक मामला सामने आया. श्रद्धा की लाश को उसके पार्टनर ने छोटे-छोटे टूकड़ों में कांटकर ठिकाने लगा दिया था. ठीक उसी तरह अब बेंगलुरु में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी भी आम इंसान के होश उड़ सकते हैं. देखें वीडियो.
चार्जशीट के डिजिटल सबूतों में आरोपी आफताब पूनावाला की गूगल लोकेशन और सर्च हिस्ट्री को शामिल किया गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी की गूगल लोकेशन हिस्ट्री उन जगहों की ट्रैवल लोकेशन से मेल खाती है जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था.
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल के हेरफेर की जांच चल रही है. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. वहीं, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने साल 1962 में चीनी आक्रमण के लिए गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी ली है.
दिल्ली का श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस, निक्की यादव हत्याकांड, उसके बाद लखनऊ का रिया गुप्ता केस और फिर मुंबई का सरस्वती मर्डर केस, लिव इन रिलेशन में कत्ल के न जाने कितने ही वाकये हमारे सामने हैं. ऐसी ही एक वारदात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आई है, जिसकी कहानी दिल दहला देगी.
श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस (Shraddha Walker murder case) का आरोपी आफताब पूनावाला अब अन्य कैदियों की तरह एकांत कारावास से 8 घंटे के लिए अनलॉक किया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को आदेश दिया है. दरअसल, आफताब पूनावाला ने इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की थी.
Top 10 crimes in 2023: अंजलि मर्डर केस, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड से लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या तक, 2023 में जुर्म की कई सनसनीखेज वारदात हुईं. देखें वारदात.
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई जारी है. शुक्रवार को मामले के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के वकील की तरफ से प्रोसिक्यूटर के गवाह के रूप में पीड़िता के पिता विकास वॉकर से सवाल किए जा रहे थे. वकील ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान श्रद्धा के पिता से कई सवाल पूछे. विकास वॉकर ने पत्नी को दोनों बच्चों के सामने पीटने के आरोपों से इनकार किया.
श्रद्धा वॉकर के पिता ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान कहा कि श्रद्धा ने अपनी मां और मुझको बताया था कि आफताब उसको मारता था. इसके अलावा उन्होंने कहा अक्टूबर में महाराष्ट्र पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी, दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर 2022 को दोबारा शिकायत दर्ज की.