scorecardresearch
 
Advertisement

श्रद्धा मर्डर केस

श्रद्धा मर्डर केस

श्रद्धा मर्डर केस

श्रद्धा मर्डर केस

मुंबई में जन्मी श्रद्धा वॉल्कर मलाड में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब करती थीं (Shraddha Walker Job). एक डेटिंग ऐप Bumble के जरिए वह आफताब अमीन पूनावाला से मिली और दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों एक ही कंपनी में जॉब करने लगे और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे (Shraddha and Aftab Dating App). लेकिन श्रद्धा के परिवार वाले इस रिलेशनशिप के खिलाफ थे (Shraddha Walker and Aftab Ameen Poonawalla Relation).

2022 में श्रद्धा और आफताब दिल्ली चले गए और महरौली के छतरपुर इलाके (Chhattarpur, Delhi) में किराए के एक फ्लैट में साथ रहने लगे. मई 2022 में शादी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़े से गुस्साए आफताब ने श्रद्धा की निर्मम हत्या कर दी और इसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया. आफताब ने कटे हुए शरीर के टुकड़ों को घर के रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर दिया. वह रोज रात 2 बजे के आसपास श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को नजदीक के जंगल में अलग अलग जगहों पर फेंकता रहा (Shraddha Walker Murder in Delhi).   

श्रद्धा वॉल्कर के एक दोस्त ने उसके पिता से कहा कि बहुत दिनों से श्रद्धा से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है. ऐसे में श्रद्धा के पिता को शक हुआ और उन्होंने मुंबई पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई (Shraddha Walker Father). मुंबई पुलिस ने आफताब से दो बार पूछताछ की. साथ ही, श्रद्धा की कॉल डिटेल्स की भी जांच की, जिससे पता चला की उसका फोन मई 2022 से ही बंद है (Shraddha Walker Murder case Mumbai Police). मुंबई पुलिस को आफताब पर शक हुआ उसने दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन को इत्तला किया. दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने श्रद्धा और आफताब के कुछ कॉमन दोस्तों से भी पुछताछ की है (Shraddha Walker Murder Case 2022).

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं लेकिन मर्डर में इस्तेमाल हुए हथियार और श्रद्धा का मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस की छानबीन अभी जारी है (Shraddha Walker Murder case Police Investigation). 

 

और पढ़ें

श्रद्धा मर्डर केस न्यूज़

Advertisement
Advertisement