scorecardresearch
 
Advertisement

श्रिया सरन

श्रिया सरन

श्रिया सरन

Actress

श्रिया सरन (Shriya Saran, Actress) एक अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा की फिल्मों में अभिनय करती हैं. उन्होंने 2001 की तेलुगू फिल्म 'इष्टम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्हें, अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) में अभिनय के लिए काफी प्रंसशा मिली. यह मलयालम फिल्म की रीमेक है. 2022 की इस फिल्म की अगली कड़ी, 'दृश्यम 2' में भी श्रिया सरन ने अपने किरदार को दोहराया है (Shriya Saran in Drishyam 2).

फिल्मों में अपने काम के अलावा, सरन सौंदर्य और स्वास्थ्य उत्पादों के ब्रांडों की ब्रांड एंबेसडर रही हैं. उन्होंने 2011 में, एक स्पा खोला जिसमें विशेष रूप से विजुअली चैलेंज्ड लोग कार्यरत थे. वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के पहले दो सीजन की ब्रांड एंबेसडर भी थीं (Shriya Saran with Commercial Products).

सरन के फिल्मों में, शिवाजी, आवारापन, द अदर एंड ऑफ द लाइन, कांथास्वामी, पोक्किरी राजा, दीपा, मिडनाइट्स चिल्ड्रन, पवित्रा, चंद्रा, मनम, नुव्वे नुव्वे शामिल हैं (Shriya Saran Movies).

श्रिया सरन का जन्म 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार (Haridwar) में हुआ था (Shriya Saran Age). उनके पिता का नाम पुष्पेंद्र सरन भटनागर और मां का नाम नीरजा सरन भटनागर हैं. उनके पिता भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के लिए काम करते थे और उनकी मां दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर, मथुरा रोड और नई दिल्ली में रसायन शास्त्र की शिक्षिका थीं (Shriya Saran Parents). सरन ने अपनी स्कूली शिक्षा उन दोनों स्कूलों से पूरी की जहां उनकी मां ने पढ़ाया था. बाद में उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने राजस्थानी लोक नृत्य और शोवना नारायण से कथक थक सीखा है (Shriya Saran Education). उनका एक बड़ा भाई है (Shriya Saran Brother).

 

और पढ़ें
Follow श्रिया सरन on:

श्रिया सरन न्यूज़

Advertisement
Advertisement