श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) हरियाणा राज्य से एक राजनीतिज्ञ हैं.श्रुति चौधरी को नायब सिंह सैनी के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया. 2024 बरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने तोशाम सीट से जीत हासिल की. वह जून 2024 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई.
2024 विधानसभा चुनाव (2024 Haryana Assembly Election) में बीजेपी ने उन्हें तोशाम सीट से उम्मीदवार बनाया था. इससे पहले, वह 2005 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य थीं. उन्होंने 2009 से 2014 तक भारतीय संसद में भिवानी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
श्रुति चौधरी का जन्म 3 अक्टूबर 1975 को नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता सुरेंदर सिंह थे और मां किरण चौधरी हैं. दोनों ने हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में काम किया था. उनके दादा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल थे. उनका परिवार हरियाणा के प्रमुख राजनीतिक परिवारों में से एक है. उनका परिवार जाट समुदाय से ताल्लुक रखता है.
श्रुति चौधरी ने 2005 में अपने पिता की मृत्यु के बाद राजनीति की ओर रुख किया. चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम में हुई, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड में पढ़ाई की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए. और फिर आगरा में बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. की डिग्री हासिल की.
7 मार्च 2003 को, उन्होंने वकील अरुणाभ चौधरी से विवाह किया.
हरियाणा में चौटाला फैमिली के आठ सदस्यों ने चुनाव लड़ा, जिनमें सिर्फ दो को ही जीत मिली. बंसीलाल परिवार के दो लोग एक ही सीट पर आमने-सामने थे, उनमें श्रुति चौधरी चुनाव जीत गईं. इसके अलावा भजनलाल परिवार की बात करें तो पंचकूला सीट से कांग्रेस की टिकट पर चंद्रमोहन ने चुनाव जीता.