scorecardresearch
 
Advertisement

शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी

BJP MLA

शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता हैं. वे 2021 से पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं. वे नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से और 2006 से 2009 तक कोंटाई साउथ विधानसभा क्षेत्र से पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य हैं.

राजनीतिक करियर की शरुआत में वे पहली बार 1995 में कांथी नगर पालिका में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पार्षद के रूप में चुने गए थे. 2006 में कांथी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुने गए. वे उसी वर्ष कांथी नगर पालिका के अध्यक्ष भी बने. वह 1998 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए जहां से 2020 तक बने रहे.

वे पश्चिम बंगाल सरकार में 2016 से 2020 तक परिवहन मंत्री, 2018 से 2020 तक सिंचाई और जल संसाधन मंत्री के रूप में कार्य किया. वह 2009 से 2016 तक लोकसभा के सदस्य और 2020 से 2021 तक भारतीय जूट निगम के अध्यक्ष भी रहे.

अधिकारी का जन्म 15 दिसंबर 1970 को पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले के करकुली में हुआ था. वह मनमोहन सिंह सरकार में सांसद और पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री शिशिर अधिकारी के बेटे हैं.

अधिकारी अविवाहित हैं.।[13]

शुभेंदु के भाइयों में से एक सौमेंदु कांथी नगर निगम के अध्यक्ष हैं. 2019 में तमलुक निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए दिव्येंदु अधिकारी भी उनके भाई हैं.

अधिकारी ने नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय से कला में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.

 

और पढ़ें

शुभेंदु अधिकारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement