श्याम सिंह राणा (Shyam Singh Rana) को नायब सिंह सैनी के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया. 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने रौदार सीट सीट से जीत हासिल की.
हरियाणा में बीजेपी का अहम राजपूत चेहरा श्याम सिंह राणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. 2014 में वह बीजेपी से विधायक बने थे लेकिन 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. 2020 में उन्होंने किसान बिल पर बीजेपी छोड़ दी थी. यमुनानगर की रदौर सीट से विधायक श्याम सिंह इनेलो में रह चुके हैं.