scorecardresearch
 
Advertisement

सिद्धिविनायक मंदिर

सिद्धिविनायक मंदिर

सिद्धिविनायक मंदिर

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई 

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर (Siddhivinayak Temple) एक हिंदू मंदिर है जो भगवान श्री गणेश (Lord Shri Ganesh) को समर्पित है. यह भारत के महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य की राजधानी मुंबई (Mumbai) के प्रभादेवी (Prabhadevi) में स्थित है. यह मंदिर मूल रूप से लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल द्वारा 19 नवंबर 1801 को बनाया गया था. यह भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है (One of the Richest Temples in India). 

मंदिर में सिद्धि विनायक को एक मंडप में स्थापित किया गया है. गर्भगृह के लकड़ी के दरवाजों पर अष्टविनायक (Ashtavinayak) की छवियां उकेरी गई हैं. गर्भगृह का भीतरी छत सोने से मढ़ा हुआ है, और इसके केंद्र में गणेश की मूर्ति स्थापित है. इस परिसर में एक हनुमान मंदिर भी है. मंदिर के बाहरी हिस्से में एक गुंबद है जो शाम को कई रंगों से जगमगाता है और वे हर कुछ घंटों में बदलते रहते हैं. गुम्बद के ठीक नीचे श्री गणेश जी की मूर्ति है. वहां लगे स्तंभों पर भी अष्टविनायक की छवियां उकेरी गई हैं.
 
सिद्धिविनायक को भक्तों के बीच "नवसाचा गणपति" (Navsacha Ganapati) या "नवासला पवनारा गणपति" (Navasala Pavanara Ganapati) के रूप में जाना जाता है. 

सिद्धिविनायक मंदिर को हर साल दान स्वरूप लगभग 4 अरब रुपए की आय होती है. मंदिर की आय और संबंधित अन्य गतिविधियों को श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट (Siddhivinayak Temple Trust) के बोर्ड के सदस्यों द्वारा नियंत्रित किया जाता है. यह बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट, 1950 के तहत पंजीकृत है, जिसका नाम श्री गणपति मंदिर, प्रभादेवी रोड, दादर, बॉम्बे है. 
 

और पढ़ें

सिद्धिविनायक मंदिर न्यूज़

Advertisement
Advertisement