scorecardresearch
 
Advertisement

सिद्धार्थ नाथ सिंह

सिद्धार्थ नाथ सिंह

सिद्धार्थ नाथ सिंह

सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजनेता 

सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वह यूपी विधानसभा में प्रयागराज पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (MLA from Prayagraj West). सिंह यूपी में भारतीय जनता पार्टी सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता हैं (Official spokespersons of UP Government). वह भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं (Grandson of Lal Bahadur Shastri).

सिद्धार्थनाथ सिंह का जन्म 1 अक्टूबर 1963 को नई दिल्ली में हुआ था (Sidharth Nath Singh age). उनके पिता नाम विजय नाथ सिंह और माता का नाम सुमन शास्त्री था, जो पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की सबसे छोटी बेटी थीं (Daughter of Lal Bahadur Shastri). सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं (Sidharth Nath Singh Education). उन्होंने डॉक्टर नीता सिंह से शादी की है, जो दिल्ली में बतौर डेंटिस्ट प्रैक्टिस करती हैं (Sidharth Nath Singh wife). उनके दो बेटे सिद्धांत और निशांत सिंह हैं (Sidharth Nath Singh son). 

सिद्धार्थ नाथ सिंह कॉलेज के दिनों में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर अपने सियासी सफर की शुरुआत कर दी थी. वह यूपी के प्रतिष्ठित कायस्थ परिवार से आते हैं, जिसका राज्य की राजनीति पर कई दशकों से एक मजबूत पकड़ रही है. 1998 में, सिंह दिल्ली प्रदेश के बीजेपी युवा मोर्चा में राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य थे. 2000 में, वे बीजेपी युवा मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य और मीडिया सचिव बने. 2002 में, उन्हें बीजेपी की केंद्रीय मीडिया सेल का सहसंयोजक नियुक्त किया गया. 2009 में, उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा चुनाव का समन्वयक बनाया गया. 2010 में, वे पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी बनाए गए. 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के केंद्रीय समन्वयक थे. इसके अलावा, उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रभारी भी नियुक्त किया गया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में वे इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी थे. इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रिचा सिंह को हराया और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने (Sidharth Nath Singh political career).

2022 विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई. हमला करने वाले आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया (Attack on Sidharth Nath Singh).
 

और पढ़ें
Follow सिद्धार्थ नाथ सिंह on:

सिद्धार्थ नाथ सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement