सिंघम रिटर्न्स (2014) का सीक्वल 'सिंघम अगेन' (Singham Again) भी जल्द रीलिज होने वाला है. निर्देशक रोहित शेट्टी की यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर रहने वाली है. इतना ही नहीं इस बार रोहित शेट्टी ने फिल्म में कई सुपर स्टार्स को दमदार किरदारों में दिखाया है. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी हैं. इसे दिवाली के मौके पर 1 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के साथ रोहित शेट्टी पिक्चर्स इसके सह-निर्माता हैं. यह शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त और सिंघम रिटर्न्स (2014) का सीधा सीक्वल है.
फिल्म की घोषणा सितंबर 2017 में वर्किंग टाइटल सिंघम 3 के तहत की गई थी, और आधिकारिक शीर्षक की घोषणा दिसंबर 2022 में की गई. मुख्य फोटोग्राफी सितंबर 2023 में शुरू हुई और सितंबर 2024 में पूरी हुई. फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद, कश्मीर और श्रीलंका में हुई है.
आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम अगेन की रिलीज से पहले भी वो रातभर जागे रहे थे. वो इतने नर्वस थे कि नींद नहीं आ पाई थी. रोहित बोले- इसलिए मैं फिक्र में रहता हूं और न केवल फिल्म से एक रात पहले जागता हूं, बल्कि रिलीज के दिन दोपहर तक जागता रहता हूं. जब रिव्यूज आती हैं या हमें हमारी डिस्ट्रीब्यूशन टीमों या थिएटर मालिकों से फीडबैक मिलता है, तभी मुझे बेहतर महसूस होता है.
आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम अगेन की रिलीज से पहले भी वो रातभर जागे रहे थे. वो इतने नर्वस थे कि नींद नहीं आ पाई थी. रोहित बोले- इसलिए मैं फिक्र में रहता हूं और न केवल फिल्म से एक रात पहले जागता हूं, बल्कि रिलीज के दिन दोपहर तक जागता रहता हूं.
सलमान के कैमियो के बाद 'सिंघम अगेन' में ये भी इशारा कि चुलबुल और सिंघम एक फिल्म के लिए साथ नजर आने वाले हैं. सलमान स्क्रीन पर डायलॉग बोलते नजर आए थे, 'मिशन चुलबुल सिंघम लोडिंग सून.' तो क्या अब सलमान खान का सुपरकॉप किरदार, रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहा है?
सलमान के कैमियो के बाद 'सिंघम अगेन' में ये भी इशारा कि चुलबुल और सिंघम एक फिल्म के लिए साथ नजर आने वाले हैं. सलमान स्क्रीन पर डायलॉग बोलते नजर आए थे, 'मिशन चुलबुल सिंघम लोडिंग सून.' तो क्या अब सलमान खान का सुपरकॉप किरदार, रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहा है?
'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण के एक्सेंट की काफी आलोचना की गई थी. कई लोगों को लगा कि दीपिका का ये एक्सेंट, रोहित के साथ ही उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के किरदार मीनम्मा से आया है. अब रोहित शेट्टी ने इस तुलना पर जवाब दिया है.
साउथ की यंग सेंसेशन, एक्ट्रेस श्रीलीला अब अल्लु अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने फिल्म से श्रीलीला का पोस्टर भी जारी कर दिया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. वहीं, सिंघम अगेन सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. देखें मूवी मसाला.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने बच्चों के साथ फ्रेंडली रिलेशन रखते हैं. वो युग और निसा देवगन के बेहद करीब हैं.
अजय का एक और अवतार हमेशा चर्चा में बना रहता है. उनके इस अवतार ने सोशल मीडिया को खूब मीम्स दिए हैं. ये है 'जुबान केसरी' अवतार. दरअसल, अजय एक इलाइची ब्रांड की ऐड करते हैं जिसकी ये टैगलाइन है. इस ऐड में उनके साथ शाहरुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ चुके हैं.
'सिंघम' फ्रैंचाइजी में दीपिका पादुकोण की एंट्री भी लोगों को पसंद आई है. मगर कास्ट में अपने रियल पति रणवीर सिंह के होने के बावजूद, फिल्म में ये जोड़ी एक साथ नहीं नजर आई. रोहित ने बताया है कि इसकी वजह क्या है.
अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कलेक्शन के साथ पास कर लिया है. वीकेंड में धुआंधार कमाई करके आ रही फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया. मंडे कलेक्शन के बाद इस फिल्म का भविष्य बहुत अच्छा नजर आ रहा है.
'सिंघम अगेन' ने ओपनिंग वीकेंड में तो बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, मगर इसका असली टेस्ट सोमवार को होना था, जो दिवाली की लंबी छुट्टियों के बाद पहला वर्किंग डे था. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि सोमवार को अजय देवगन की फिल्म ने करीब 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दोनों ही फिल्मों की दिवाली पर जबरदस्त टक्कर हुई. हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है. देखिए मूवी मसाला
अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कलेक्शन के साथ पास कर लिया है. वीकेंड में धुआंधार कमाई करके आ रही फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया. मंडे कलेक्शन के बाद इस फिल्म का भविष्य बहुत अच्छा नजर आ रहा है.
सिंघम अगेन' ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई 'सिंघम अगेन' ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.
'सिंघम अगेन' ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई 'सिंघम अगेन' ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: रिपोर्ट्स की मानें तो, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की. इसी के साथ अजय देवगन को भी अपने करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म मिली है.
दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है.
शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैश की चर्चा रही. दोनों फिल्मों को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. एमी जैक्शन दोबारा मां बनने वाली हैं. सारा अली खान के मिस्ट्री मैन का खुलासा हुआ है. जानें फिल्म रैप में और क्या खास हुआ.
दोनों में से छोटे साइज की फिल्म मानी जा रही 'भूल भुलैया 3' बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. इसकी एडवांस बुकिंग 'सिंघम अगेन' से ज्यादा मजबूत रही. जबकि 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग इशारा कर रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा सरप्राइज कर सकती है.
थियेटर्स से फैन ने सलमान का कैमियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है. चुलबुल पांडे का स्वैग देख फैंस का दिन बन गया है.
मसाला फिल्मों में लॉजिक नहीं खोजा जाना चाहिए, ये बिल्कुल सच बात है. मगर एक मसाला फिल्म को अपने खुद के लॉजिक में थोड़ा इंटेलिजेंट दिखने की कोशिश तो जरूर करनी चाहिए. 'सिंघम अगेन' एक और ग्रैंड फिल्म बनाने की कोशिश में बहुत सारी चीजों को जोड़कर, उन्हें संभालने में नाकाम फिल्म नजर आती है.