scorecardresearch
 
Advertisement

सिंगरौली

सिंगरौली

सिंगरौली

सिंगरौली

सिंगरौली (Singrauli) जिला भारत के मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) का एक जिला है. सिंगरौली जिले का मुख्यालय वैढ़न में है (Singrauli Headquarter). यह विंध्य प्रदेश के बगेलखंड डिवीजन का सबसे बड़ा जिला था. मध्य प्रदेश राज्य के पूर्वी भाग में और यूपी राज्य में सोनभद्र जिले के निकटवर्ती दक्षिणी भाग को सामूहिक रूप से सिंगरौली के नाम से जाना जाता है (Singrauli Location). 

2011 की जनगणना के अनुसार सिंगरौली जिले की जनसंख्या 1,178,273 है (Singrauli Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 208 प्रति वर्ग किलोमीटर है (Singrauli Density). इस जिला का लिंगानुपात 916 है (Singrauli Sex Ratio) और साक्षरता दर 62.36% है (Singrauli Literacy). जिले की 89.59 प्रतिशत जनसंख्या हिन्दी बोलती है (Singrauli Language).

सिंगरौली जिले में तीन तहसीलें शामिल हैं, जिनका नाम सिंगरौली, देवसर और चित्रंगी है. इस जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र हैं और ये सभी सीधी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं (Singrauli Constituencies). बाद में इस जिले में दो और तहसीलें जोड़ी गई हैं- माडा और सराय(Singrauli Tehsil).

सिंगरौली भारत की ऊर्जा राजधानी के रूप में उभर रहा है. सिंगरौली में कार्यरत सभी प्रमुख कंपनियां भारतीय ऊर्जा उद्योग की दिग्गज कंपनियां हैं. कंपनियों के संचालन में कोयले का खनन से लेकर बिजली उत्पादन तक शामिल है. हाल के दिनों में सिंगरौली में चल रही कंपनियों की लीग में कई निजी कंपनियां भी शामिल हुई हैं (Singrauli Economy).
 
बरदी खटाई के राजा कांत देव सिंह चंदेला राजपूत समुदाय से हैं, जो आज भी सोन नदी के किनारे स्थित पैतृक हवेली में रहते हैं (Singrauli Raja Kant Deo Singh). वह भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्षों में से एक हैं (Singrauli State vice presidents of BJP).
 

और पढ़ें

सिंगरौली न्यूज़

Advertisement
Advertisement