scorecardresearch
 
Advertisement

सिरोही

सिरोही

सिरोही

सिरोही 

सिरोही (Sirohi) भारतीय गणराज्य के प्रांत राजस्थान का जिला है (District of Rajasthan), जो राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर स्थित है. इसका मुख्यालय सिरोही शहर में स्थित है. सिरोही जिला जोधपुर डिवीजन का एक हिस्सा है. (Sirohi in Jodhpur Division). इसका क्षेत्रफल 5,136 वर्ग किमी है (Sirohi Total Area).

2011 की जनगणना के मुताबिक सिरोही जिले की जनसंख्या 10.36 लाख है (Sirohi Population). यहां हर एक वर्ग किमी में 202 लोग रहते हैं (Sirohi Density). इस जिले में 1000 पुरुषों पर 940 महिलाओं का अनुपात है (Sirohi Sex ratio). सिरोही जिले की साक्षरता दर 55.25 फीसदी है, जिसमें 69.98 फीसदी पुरूष और 39.73 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं (Sirohi Literacy Rate). सिरोही जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं (Sirohi Constituencies).

जिले में कई प्रसिद्ध मंदिरों के स्थित होने के कारण सिरोही को प्राचीन काल से देव नगरी भी कहा जाता है. सिरोही 15वीं शताब्दी से 1947 तक दोधारी तलवारों के निर्माण के लिए भी प्रसिद्ध रहा. (Sirohi History).

सिरोही जिले के पश्चिम में जालोर जिला, उत्तर में पाली जिला, पूर्व में उदयपुर जिला और दक्षिण में गुजरात का बनासकाठा जिला स्थित है. सिरोही जिले में कई पहाड़ियां स्थित हैं. माउंट आबू का ग्रेनाइट मासिफ इस जिले को दो भागों में विभाजित करता है. माउंट आबू के ऊंचे स्थान शंकुधारी जंगलों से आच्छादित हैं. आबू रोड सिरोही जिले का सबसे बड़ा शहर और मुख्य वित्तीय केंद्र है. जिले के दक्षिण-पश्चिम कोने में सुकरी नदी बहती है. जिले के उत्तर-पश्चिमी भाग में लूनी नदी की सहायक नदियां बहती हैं (Sirohi Geography).
 

और पढ़ें

सिरोही न्यूज़

Advertisement
Advertisement