scorecardresearch
 
Advertisement

सिरसा

सिरसा

सिरसा

सिरसा (Sirsa) हरियाणा राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में एक जिला है. यह पंजाब और राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है. सिरसा थार रेगिस्तान के पास स्थित है. यह नई दिल्ली से 250 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से 260 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. सिरसा के निकटतम शहरों में हिसार, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, भद्रा, नोहर, मंडी डबवाली और हनुमानगढ़ शामिल हैं. 
इसका इतिहास महाभारत के समय से है. एक समय में, सरस्वती नदी इस क्षेत्र में बहती थी. 

2011 की जनगणना के अनुसार सिरसा की अनुमानुत जनसंख्या 200,034 थी, जिसमें 105,378 पुरुष और 94,656 महिलाएं थीं. सिरसा में कुल साक्षरों की संख्या 144,225 थी, जिसमें पुरुष साक्षरता 76.0% और महिला साक्षरता 67.7% थी. अनुसूचित जातियों की आबादी 42,967 थी.

सिरसा में भारतीय वायु सेना का एक एयर बेस है जिसका नाम सिरसा एयर फोर्स स्टेशन है और यह पाकिस्तान सीमा के पास भारत के सबसे महत्वपूर्ण एयर फोर्स स्टेशनों में से एक है.

1948 में तपस्वी मस्ताना बलूचिस्तानी द्वारा स्थापित गैर-सरकारी संगठन डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है.
 

और पढ़ें

सिरसा न्यूज़

Advertisement
Advertisement