'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) बतौर निर्माता आमिर खान और किरण राव एक ड्रामा फिल्म है. इसके निर्देश आरएस प्रसन्ना हैं. आमिर खान की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par) का सीक्वल है, जो यह स्पैनिश फिल्म चैंपियंस (2018) पर आधारित है. इसमें आमिर खान, जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में हैं.
दर्शील तारे जमीन पर में आमिर के साथ अभिनय कर चुके हैं, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान ने किया था और इसमें मुख्य भूमिका भी उन्होंने निभाई थी. फिल्म की कहानी एक आठ वर्षीय लड़के ईशान अवस्थी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पढ़ाई में कमजोर है लेकिन उसकी कल्पनाशक्ति और कला में गहरी रुचि है.