scorecardresearch
 
Advertisement

सीतापुर

सीतापुर

सीतापुर

सीतापुर

सीतापुर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Sitapur, Uttar Pradesh) का एक शहर और जिला है. यह जिला लखनऊ मंडल का हिस्सा है. सीतापुर लोक सभा के अंतर्गत पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Assembly Constituency). इसका क्षेत्रफल 5,743 वर्ग किमी (Area) है.

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक सीतापुर की जनसंख्या लगभग 45 लाख है. यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 781 लोग रहते हैं(Sitapur Populatiion Density ). इस जिले की 61.12 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 70.31 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 50.67 फीसदी है (Sitapur Literacy). इस जिले का लिंग अनुपात 888 है (Sex ratio).

इतिहासकारों के मुताबिक सीतापुर का नाम, राजा विक्रमादित्य ने भगवान राम की पत्नी सीता के नाम से प्रभावित होकर रखा था. ऋषि वेद व्यास ने सीतापुर के भूमि पर बहुत कुछ लिखा है (Sitapur History).

यह जिला मुख्य रूप से सूती और ऊनी दरियों के लिये मशहूर है. यहां बनने वाली दरियां देश ही नहीं विदेशों में भी खासा प्रसिद्ध हैं. सीतापुर का योगदान देश में सामाजिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक और साहित्यिक क्षेत्र में भी रहा है. 

इस जिले की ही भूमि से 'सुदामा चरित्र' लिखने वाले महाकवि नरोत्तमदास, संत कवि रामआसरे दास नाई , क्रांतिकारी इंद्रदेव सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव, उर्दू विद्वान और कवि जान निसार अख्तर, फिल्म निर्देशक वजाहत मिर्जा, कारगिल युद्ध परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे(Captain Manoj Pandey, Kargil war 1999) जैसी शख्सियतों ने सीतापुर की धरती पर जन्म लिया (Sitapur Personalities).
 

और पढ़ें

सीतापुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement