scorecardresearch
 
Advertisement

सीवान

सीवान

सीवान

सीवान

सीवान (Siwan) जिला भारत के बिहार राज्य (Bihar) के जिलों में से एक है. सीवान शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. यह जिला 1972 से सारण संभाग का हिस्सा है. राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित सीवान जिला, मूल रूप से सारण जिले का एक उप-मंडल था. 1976 में सारण से अलग होने के बाद सीवान एक पूर्ण विकसित जिला बन गया (Formation of Siwan District).

सीवान जिले में दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, सीवान और महाराजगंज (आंशिक हिस्सा) आते हैं (Parliamentary Constituencies of Siwan), जिसके अंतर्गत कुल 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Assembly Constituencies of Siwan). 

2011 की जनगणना के मुताबिक सीवान जिले की जनसंख्या 33.30 लाख है (Siwan Population). इस जिले का क्षेत्रफल 2,219 वर्ग किलोमीटर है (Area). यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,501 लोग रहते हैं (Siwan Density). इस जिले का लिंगानुपात 988 है (Siwan Sex Ratio). यहां की औसत साक्षरता दर 69.45 फीसदी है, जिसमें 80.23 फीसदी पुरुष और 58.66 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं (Siwan Literacy).  

इतिहास की माने तो सीवान प्राचीन काल में कोसल साम्राज्य  (Kosala Kingdom) का एक हिस्सा था. 8वीं शताब्दी के दौरान सीवान बनारस साम्राज्य का हिस्सा बना. यहां सिकंदर लोदी ने 15वीं शताब्दी में इस क्षेत्र को अपने राज्य के अधीन कर लिया. बाबर ने अपनी वापसी यात्रा में सीवान के पास घाघरा नदी पार की. 17वीं शताब्दी के अंत तक, डच पहले स्थान पर आए और फिर उसके बाद अंग्रेज यहां आए. 1764 में बक्सर की लड़ाई के बाद, यह बंगाल का हिस्सा बन गया. सीवान ने 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बिहार में पर्दा विरोधी आंदोलन की शुरुआत श्री ब्रज किशोर प्रसाद ने की थी. साथ ही जो 1920 में असहयोग आंदोलन भी शुरु किया था (History of Siwan).

सीवान जिले के प्रमुख स्थानों में जीरादेई (Zeeradei) खास है जो भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है (Birth Place of India’s First President, Dr Rajendra Prasad). यह स्थान जिला मुख्यालय से लगभग 13 किमी दूर है. इसके अलावा आशियाना, महेंद्र नाथ मंदिर, आनंद बाग मठ और सुंदर बाग मठ प्रमुक पर्यटक स्थल हैं (Siwan Tourist Place).

इस जिले की अधिकांश आबादी भोजपुरी बोलती है (Language of Siwan).
 

और पढ़ें

सीवान न्यूज़

Advertisement
Advertisement