scorecardresearch
 
Advertisement

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) एक अभिनेत्री हैं. वह मुख्य रूप से हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय हैं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2013 पेजेंट (Femina Miss India 2013) में फेमिना मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता और मिस अर्थ 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. 

शोभिता ने अगस्त 2024 में नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) से सगाई की. अभिनेत्री समांथा (Samantha) रूथ प्रभु चैतन्या की एक्स वाइफ हैं. 

शोभिता धुलिपाला ने अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म रमन राघव 2.0 (2016) से अभिनय की शुरुआत की. ऐमेजॉन प्राइम वीडियो ड्रामा सीरीज मेड इन हेवन (2019) में प्रमुख भूमिका निभाई. इस सीरीज से उन्हें लोकप्रियता मिली (Sobhita Dhulipala Debut).

उनकी फिल्मों में गुडाचारी (2018) और मेजर (2022), मलयालम फिल्मों मूथोन (2019) और कुरुप (2021), तमिल, पोन्नियिन सेलवन: I (2022) और पोन्नियिन सेलवन: II (2023), और हिंदी सीरीज द नाइट मैनेजर (2023) शामिल है (Sobhita Dhulipala Movies).

शोभिता धूलिपाला का जन्म 31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ था (Sobhita Dhulipala Born). वह एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता वेणुगोपाल राव, एक मर्चेंट नेवी इंजीनियर थे और उनकी मां संता कामाक्षी एक शिक्षिका थीं (Sobhita Dhulipala Parents).

उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में भाग लिया. वह भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं. धुलिपाला को वार्षिक नेवी बॉल पिन 2010 में नेवी क्वीन का ताज पहनाया गया था (Sobhita Dhulipala Education).

और पढ़ें

शोभिता धुलिपाला न्यूज़

Advertisement
Advertisement