scorecardresearch
 
Advertisement

सोहा अली खान

सोहा अली खान

सोहा अली खान

सोहा अली खान, अभिनेत्री

सोहा अली खान पटौदी (Soha Ali Khan Pataudi) एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में अभिनय किया है. वह अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की बेटी. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म दिल मांगे मोर (Dil Maange More) से की जिसमे इनके को-स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) थे (Soha Ali Khan Debut).

उन्हें आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म, रंग दे बसंती (Rang De Basanti, 2006) में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया और अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री जीता था (Soha Ali Khan Awards).

सोहा का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को नई दिल्ली (New Delhi) में पटौदी परिवार (Pataudi Family) में हुआ था. पश्तून वंश से आने वाली, वह पटौदी के 9वें नवाब मंसूर अली खान पटौदी और भारतीय अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की सबसे छोटी बेटी हैं (Soha Ali Khan Parents). उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी और दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे, जबकि उनकी दादी साजिदा सुल्तान पटौदी भोपाल की बेगम थीं (Soha Ali Khan Family). उनके बड़े भाई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड अभिनेता हैं और उनकी बड़ी बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं.

सोहा ने नई दिल्ली में ब्रिटिश स्कूल में पढ़ाई की, बैलिओल कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड में आधुनिक इतिहास का अध्ययन किया और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री हासिल की (Soha Ali Khan Education).

पटौदी ने जुलाई 2014 में पेरिस में अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) से इंगेजमेंट कर ली और 25 जनवरी 2015 को मुंबई में उनसे शादी की (Soha Ali Khan Marriage). उन्होंने 29 सितंबर 2017 को उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू का जन्म हुआ (Soha Ali Khan Daughter).

और पढ़ें
Follow सोहा अली खान on:

सोहा अली खान न्यूज़

Advertisement
Advertisement