scorecardresearch
 
Advertisement

सोनल चौहान

सोनल चौहान

सोनल चौहान

सोनल चौहान (Sonal Chauhan) एक अभिनेत्री, गायिका और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हैं. उन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2005 का ताज मिल चुका है. यह ताज उन्हें मलेशिया के सरवाक राज्य के मिरी में दिया गया था. वह पहली भारतीय हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब हासिल किया है (Sonal Chauhan Miss World Tourism Award 2005). 

सोनल चौहान FHM के कवर पेज पर भी दिखाई दीं. FHM यानी फॉर हिम मैगजीन, एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय पुरुषों की जीवनशैली पत्रिका है जो कई देशों में प्रकाशित हुई थी. इसमें FHM 100 सेक्सिएस्ट वीमेन इन द वर्ल्ड जैसी टॉपिक्स भी कवर करती है, जिसमें मॉडल, अभिनेत्रियां, संगीतकार, टीवी प्रस्तुतकर्ता और रियलिटी स्टार शामिल होते हैं (Sonal Chauhan FHM Cover Page).

सोनल चौहान ने 2008 में हिंदी फिल्म जन्नत और रेनबो के साथ अपनी हिंदी और तेलुगु फिल्मों से अभिनय करियर की शुरुआत की. चौहान ने अपनी कन्नड़ फिल्म की शुरुआत चेलुवे निन्ने नोडलु (2010) और तमिल में इंजी इडुप्पाझगी (2015) के साथ की. वह लीजेंड (2014), पंडगा चेसको (2015), साइज जीरो (2015) और डिक्टेटर (2016) सहित सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं (Sonal Chauhan Movies).

उनका जन्म 16 मई 1987 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr, UP) में हुआ था (Sonal Chauhan Born). वह एक राजपूत परिवार से आती हैं. उन्होंने नोएडा में दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के गार्गी कॉलेज में दर्शनशास्त्र से स्नातक किया (Sonal Chauhan Education).

 

और पढ़ें
Follow सोनल चौहान on:

सोनल चौहान न्यूज़

Advertisement
Advertisement