scorecardresearch
 
Advertisement

सोनी राजदान

सोनी राजदान

सोनी राजदान

सोनी राजदान, अभिनेत्री

सोनी राजदान  (Soni Razdan, Actress) जिन्हें सोनी भट्ट के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय-ब्रिटिश अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हैं. राजदान ने अंग्रेजी थिएटर, जॉन फॉल्स की ‘द कलेक्टर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और हिंदी स्टेज करियर की शुरुआत ‘बंद दरवाजा’ से की (Soni Razdan Debut).
  
राजदान का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को बर्मिंघम, वेस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड (Soni Razdan Date of Birth) में एक ब्रिटिश-जर्मन मां, गर्ट्रूड होलजर और एक भारतीय कश्मीरी पंडित पिता, नरेंद्र नाथ राजदान के यहां हुआ था (Soni Razdan Parents). सोनी का पालन पोषण मुंबई में हुआ है और उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिली हुई है (Soni Razdan, British Citizenship). सोनी राजदान की शादी फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से हुई है (Soni Razdan Husband) और इनकी दो बेटियां हैं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शाहीन भट्ट (Soni Razdan Daughters).

सोनी राजदान दूरदर्शन टीवी धारावाहिक बुनियाद में सुलोचना का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. साथ ही धारावाहिक साहिल, गाथा में भी अभिनय किया है (Soni Razdan TV Serials). 2002 में, उन्होंने टीवी सीरियल और फिर एक दिन के साथ निर्देशन में किया है. वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म राजी में पहली बार अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ अभिनय किया. सोनी ने योर्स ट्रूली, दिल दोस्ती जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है (Soni Razdan Movies). फिल्म सारांश (Saaaransh) में सोनी ने सहायक भूमिका निभाई थी जिसने उन्हें सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिलाया (Filmfare Award for Best Supporting Actress).
 

और पढ़ें
Follow सोनी राजदान on:

सोनी राजदान न्यूज़

Advertisement
Advertisement