सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता है. बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें कांथी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बीजेपी को अभी तक जीत नहीं पाई है. सौमेंदु 2021 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए.
सौमेंदु अधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं. वह एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता सिसिर अधिकारी मनमोहन सिंह सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री थे.
सौमेंदु पहले टीएमसी के नेता थे और पूर्व मेदिनीपुर से दो बार अध्यक्ष रहे हैं. टीएमसी के नेताओं ने उनके ऊपर आरोप लगाए थे कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. नेताओं के विरोध के बाद टीएमसी ने उन्हें अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया था.
Suvendu Adhikari News: पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आप सब (बीजेपी कार्यकर्ता) सबका साथ, सबका विकास कहती हैं लेकिन अब हम यह नहीं कहेंगे. अब हम कहेंगे कि जो हमारे साथ, हम उनके साथ.. देखिए VIDEO
पश्चिम बंगाल में 25 मई को छठे चरण की वोटिंग होनी है. वहीं उससे पहले नंदीग्राम में जो हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही है, वो काफी डराने वाली है. घटना को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी का वीडियो जारी किया है. जिसमें वो खुलेआम धमकी देते हुए दिख रहे हैं. देखिए VIDEO