scorecardresearch
 
Advertisement

साउथ एशिया

साउथ एशिया

साउथ एशिया

साउथ एशिया

साउथ एशिया (South Asia) एशिया का दक्षिणी क्षेत्र है. इस क्षेत्र में अफगानिस्तान (Afghanistan), बांग्लादेश (Bangladesh), भूटान (Bhutan), भारत (India), मालदीव (Maldives), नेपाल (Nepal), पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के देश शामिल हैं. टोपोग्रफिकली, यह भारतीय प्लेट पर फैला हुआ है. इसके दक्षिण में हिंद महासागर (Indian Ocean) और उत्तर में हिमालय (Himalaya), काराकोरम (Karakoram) और पामीर पहाड़ (Pamir Hills) है. अमु दरिया, जो हिंदू कुश (Hindu Kush) के उत्तर में उगता है, उत्तर-पश्चिमी सीमा का हिस्सा है (South Asia, Northwestern Border). 

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) इस क्षेत्र में एक आर्थिक सहयोग संगठन है जिसकी स्थापना 1985 में हुई थी (South Asia, Foundation of SAARC). इसमें साउथ एशिया के सभी आठ राष्ट्र शामिल हैं (South Asia Countries). साउथ एशिया में लगभग 5.2 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल है (South Asia Area), जो एशियाई महाद्वीप का 11.71 फीसदी या यूं कहे कि दुनिया के भूमि सतह क्षेत्र का 3.5 फीसदी है. साउथ एशिया की जनसंख्या लगभग 1.891 बिलियन है (South Asia Population). यह विश्व की जनसंख्या का लगभग एक-चौथाई है, जो इसे दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला और सबसे घनी आबादी वाला भौगोलिक क्षेत्र बनाती है.

2010 में, साउथ एशिया में हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन और पारसी की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है. अकेले साउथ एशिया में 98.47 फीसदी हिंदू, 90.5 फीसदी सिख और दुनिया भर में 31 फीसदी मुसलमान हैं, साथ ही 35 मिलियन ईसाई और 2.5 मिलियन बौद्ध भी हैं (South Asia Religion).

और पढ़ें

साउथ एशिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement