ऑस्ट्रेलिया में इस समय सर्दियों का मौसम है. लेकिन पारा आसमान छू रहा है. हीटवेव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस वीकेंड पर पूरे महाद्वीप भयानक गर्मी थी. औसत तापमान सामान्य से 16 डिग्री सेल्सियस ऊपर था. ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग इसे जलवायु परिवर्तन का नतीजा बता रहा है.
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक चिड़िया. नाम है कैसोवेरी. तीसरा सबसे लंबी और दूसरा सबसे भारी पक्षी. 50 km प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकती है. सवा चार फीट ऊंचा कूद लेती है. शिकार के लिए समंदर में गोते लगा लेती है. इसके मादा का इलाका नर की तुलना में ज्यादा बड़ा होता है. आइए जानते हैं इस शानदार पक्षी के बारे में...