scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • दक्षिण पश्चिम दिल्ली

दक्षिण पश्चिम दिल्ली

दक्षिण पश्चिम दिल्ली

दक्षिण पश्चिम दिल्ली

दक्षिण पश्चिम दिल्ली

दक्षिण पश्चिम दिल्ली (South West Delhi) भारत (India) के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के ग्यारह प्रशासनिक जिलों में से एक है. कापसहेड़ा, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के प्रशासनिक मुख्यालय के रूप में कार्य करता है (Kapashera Administrative Headquarter). दक्षिण पश्चिम दिल्ली उत्तर में पश्चिम दिल्ली, उत्तर पूर्व में मध्य दिल्ली, पूर्व में नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली, दक्षिण में हरियाणा राज्य के गुड़गांव जिले और पश्चिम में हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) जिले से घिरा है. दक्षिण पश्चिम जिला NCT दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित है. 

2011 की जनगणना के अनुसार दक्षिण पश्चिम दिल्ली की जनसंख्या 22.93 लाख है (South West Delhi Population) जो लातविया राष्ट्र या अमेरिकी राज्य, न्यू मैक्सिको के लगभग बराबर है. जिले का क्षेत्रफल 421 वर्ग किलोमीटर है (Area) और जनसंख्या घनत्व 5,446 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (South West Delhi Density). इस जिले का लिंगानुपात 840 है और साक्षरता दर 88.28% है (South West Delhi Sex Ratio and literacy).

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के अधीन कार्य करने वाली जिला अदालत द्वारका सेक्टर 10 में स्थित है (Dwarka Sector 10). प्रशासनिक रूप से, जिले को तीन उपखंडों, द्वारका (Dwarka), नजफगढ़ (Najafgarh) और कापसहेड़ा (Kapashera) में बांटा गया है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली, पुराने नौ जिलों में से एक है जो जनवरी 1997 से अस्तित्व में आया था. जिला तब तीन उप-मंडलों से बना था- वसंत विहार, जनकपुरी, नजफगढ़, कापसहेड़ा और दिल्ली छावनी और इसका मुख्यालय पालम (Palam) में था.
 

और पढ़ें

दक्षिण पश्चिम दिल्ली न्यूज़

Advertisement
Advertisement