दक्षिणी महासागर
दक्षिणी महासागर (Southern Ocean) को अंटार्कटिक महासागर (Antarctic Ocean) के रूप में भी जाना जाता है. इसमें विश्व महासागर का सबसे दक्षिणी जल शामिल है, जिसमें आमतौर पर 60° S अक्षांश के दक्षिण में और अंटार्कटिका को घेरते हुए क्षेत्र को शामिल किया जाता है. इसे पांच महासागरों में से दूसरा सबसे छोटा माना जाता है (Second Smallest Ocean on Earth)). पिछले 30 वर्षों में, दक्षिणी महासागर तेजी से जलवायु परिवर्तन की मार झेल रहा है, जिसके कारण समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव आया है (Southern Ocean Marine Ecosystem).
1770 के दशक में, जेम्स कुक ने बताया कि पानी दुनिया के दक्षिणी अक्षांशों को घेरता है, लेकिन भूगोलवेत्ता दक्षिणी महासागर के अस्तित्व पर असहमत हैं. हालांकि, इंटरनेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑर्गनाइजेशन (IHO) दक्षिणी सर्कुलेशन की खोज कर दक्षिणी महासागर शब्द का इस्तेमाल करती है. यह महासागरीय क्षेत्र वह जगह है जहां अंटार्कटिक से ठंडा, उत्तर की ओर बहने वाला पानी गर्म उपमहाद्वीप के पानी के साथ मिल जाता है (Southern Ocean Geography).
दक्षिणी महासागर की अधिकतम गहराई 60वें समानांतर के दक्षिण में स्थित है. इसका सर्वेक्षण फरवरी 2019 में फाइव डीप्स एक्सपेडिशन ने किया था. इस अभियान की मल्टीबीम सोनार टीम ने 60° 28' 46'S, 025° 32' 32"W पर सबसे गहरे बिंदु की पहचान की थी. इसकी गहराई 7,434 मीटर बताई गई थी. अभियान के लीडर और मुख्य सबमर्सिबल पायलट विक्टर वेस्कोवो ने दक्षिणी महासागर में इस सबसे गहरे बिंदु को फैक्टोरियन डीप नाम देने का प्रस्ताव दिया (Southern Ocean Deepest Point).
साहसी निजी अंतरिक्ष यात्रियों का एक जत्था अंतरिक्ष की सैर पर गया हुआ है. इनमें से ही एक ने साउथ पोल ऑर्बिट से पहली बार अंटार्कटिका का बेजोड़ वीडियो बनाया, जिसे एलन मस्क ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है.
हमारी धरती पर कितने सागर हैं? एक बड़ा महासागर या चार-पांच अलग-अलग. सागरों ने मिलकर पूरी धरती का 70 फीसदी हिस्सा कवर किया हुआ है. लेकिन दिक्कत ये है कि वैज्ञानिक सागरों की संख्या को लेकर एक बात पर सहमत नहीं हैं. आइए जानते हैं कि धरती पर कितने समंदर हैं?