scorecardresearch
 
Advertisement

एसपी सिंह बघेल

एसपी सिंह बघेल

एसपी सिंह बघेल

सत्य पाल सिंह बघेल (SP Singh Baghel) भारतीय जनता पार्टी के सदस्य (Member BJP) हैं.  वे आगरा से 17 वीं लोकसभा के लिए चुने गए. 2021 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रालय में कानून और न्याय राज्य मंत्री हैं (Minister of State for Law and Justice). 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनें.

एसपी सिंह बघेल का जन्म 21 जून 1960 को उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा जिला के भाटपुरा गांव में हुआ था (SP Singh Baghel date of Birth). वे गडेरिया परिवार ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता का नाम रामभ्रोस सिंह और माता का नाम रामश्री देवी था (SP Singh Baghel Parents). 

बघेल ने 30 नवंबर 1989 को मधु बघेल से शादी की (SP Singh Baghel Wife) और उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है. (SP Singh Baghel Children). बघेल के पास कानून में स्नातक की डिग्री, विज्ञान में मास्टर डिग्री और डॉक्टरेट की डिग्री है. उन्होंने ग्वालियर, मध्य प्रदेश में महाराजा जीवाजी राव विश्वविद्यालय और मेरठ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश अपनी शिक्षा हासिल की है (SP Singh Baghel Education).

वह पहले समाजवादी पार्टी के सदस्य थे, जिसमें वे तीन बार लोकसभा और एक बार बहुजन समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे. बघेल ने उत्तर प्रदेश के जलेसर से लोकसभा में तीन बार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. इन तीन कार्यकालों के बाद बघेल को उनकी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के रूप में दो लोकसभा चुनाव लड़े. 2014 में, बघेल राज्यसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन फिर अगले चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से हार गए. 3 जुलाई 2015 को, बघेल भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बने. 2017 में, बघेल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश की विधान सभा के सदस्य बने. 2019 में, वह भाजपा के टिकट पर आगरा सीट से लोकसभा के लिए चुने गए (SP Singh Baghel Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @spsinghbaghelpr है. उनके फेसबुक पेज का नाम S.P.Singh Baghel है.

और पढ़ें

एसपी सिंह बघेल न्यूज़

Advertisement
Advertisement