scorecardresearch
 
Advertisement

अंतरिक्षयान

अंतरिक्षयान

अंतरिक्षयान

अंतरिक्षयान (Spacecraft) एक वाहन या मशीन होता है जिसे बाहरी अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया जाता है. यह एक प्रकार का कृत्रिम उपग्रह होता है जो पृथ्वी अवलोकन, मौसम विज्ञान, नेविगेशन, ग्रहों की खोज के साथ ही विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है. सिंगल-स्टेज-टू-ऑर्बिट वाहनों को छोड़कर सभी अंतरिक्षयान अपने आप अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं. उन्हें लॉन्च वाहन (Rocket) की आवश्यकता होती है.

जून 1944 में जर्मनी ने पीनम्यूंडे (Peenemünde Germany) में वी-2  (V-2 ) नाम से पहला अंतरिक्षयान बनाया जिसने 189 किमी की ऊंचाई तक की उड़ान भरी थी (First Spacecraft), जबकि स्पुतनिक 1 (Sputnik 1) पहला कृत्रिम उपग्रह था (First Artificial Satellite). इसे 4 अक्टूबर 1957 को सोवियत संघ ने एक अण्डाकार निम्न पृथ्वी कक्षा (LEO) में प्रक्षेपित किया था.

स्पेसक्राफ्ट के कई प्रकार होता हैं जिनमें चालित अंतरिक्ष यान, मानव रहित अंतरिक्ष यान, अर्ध-चालक दल - अंतरिक्ष स्टेशन्स शामिल है (Types of Spacecraft).

एक स्पेसक्राफ्ट सिस्टम (Spacecraft System) में मिशन प्रोफाइल के आधार पर विभिन्न सब-सिस्टम शामिल होती हैं. अंतरिक्षयान सब-सिस्टम में स्पेसक्राफ्ट बस शामिल है और इसमें एटिट्यूड और कंट्रोल के लिए विभिन्न रूप से ADAC, ADC, या ACS को इस्तेमाल में लाया जाता है. मार्गदर्शन, नेविगेशन और नियंत्रण (GNC या GN&C), संचार (comms), कमांड और डेटा हैंडलिंग (CDH या C & DH) शामिल हो सकते हैं. स्पेसक्राफ्ट बस से जुड़े आमतौर पर पेलोड होते हैं.

लॉन्च यान स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी की सतह से, वायुमंडल के माध्यम से ऑर्बिट में ले जाता है. लेकिन सटीक ऑर्बिट मिशन कॉन्फ़िगरेशन पर निर्भर होता है. लॉन्च यान, दोबारा इस्तेमाल हो सकता है (launch vehicle reusable).

और पढ़ें

अंतरिक्षयान न्यूज़

Advertisement
Advertisement