scorecardresearch
 
Advertisement

स्पाइस जेट

स्पाइस जेट

स्पाइस जेट

स्पाइस जेट

स्पाइस जेट (SpiceJet) भारत की एक प्रमुख कम लागत वाली (Low-Cost) एयरलाइन है, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है. इसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है. यह एयरलाइन अपने सस्ती दरों, अच्छे नेटवर्क और किफायती हवाई यात्रा के लिए जानी जाती है.

स्पाइस जेट भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद से उड़ानें संचालित करता है। इसके अलावा, यह दुबई, बैंकॉक, माले, मस्कट और कोलंबो जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी उड़ानें प्रदान करता है.

स्‍पासइ जेट ने 30 अप्रैल से लागू होने जा रहे समर शेड्यूल के तहत इन 12 शहरों से 24 नई घरेलू उड़ाने शुरू करने का ऐलान किया है. इन 24 फ्लाइट में 22 फ्लाइट का ऑपरेशन 30 मार्च से शुरू हो जाएगा और बाकी बची दो फ्लाइट पहली अप्रैल से उड़ान भरना शुरू कर देंगी.

स्‍पाइस जेट ने 26 मार्च 2025 को 12 शहरों से नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया. जिसमें दिल्‍ली, देहरादून, मुंबई, अहमदाबाद, श्रीनगर, पुणे, वाराणसी, उत्तरी गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई, तूतीकोरिन और पोरबंदर का नाम शामिल है. 

 1994 में एयर टैक्सी प्रदाता मोदीलुफ्ट के रूप में स्थापित की गई थी. कंपनी को 2004 में भारतीय उद्यमी अजय सिंह ने अधिग्रहित किया था और इसका नाम बदलकर स्पाइस जेट कर दिया. भारतीय मीडिया बैरन कलानिधि मारन ने जून 2010 में सन ग्रुप के माध्यम से स्पाइसजेट में एक नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल की. इसे जनवरी 2015 में अजय सिंह को वापस बेच दिया गया (Foundation of SpiceJet).

 

और पढ़ें

स्पाइस जेट न्यूज़

Advertisement
Advertisement