scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीजिता डे

श्रीजिता डे

श्रीजिता डे

श्रीजिता डे

श्रीजिता डे (Sreejita De, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं.उन्हें टीवी धारावीहिक 'उतरन' में मुक्ता की भूमिका के लिए जाना जाता है. यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन शो है. अक्टूबर 2022 से प्रसारित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी वह नजर आ रही हैं (Sreejita De Bigg Boss 16).

श्रीजिता का जन्म 19 जुलाई 1987 को पश्चिम बंगाल के हल्दिया (Haldia, West Bengal) में हुआ था (Sreejita De Age). उनका पालन-पोषण भी वहीं हुआ है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, हल्दिया से की और रुइया कॉलेज से मास मीडिया में स्नातक की (Sreejita De Education).

श्रीजिता जनवरी 2019 में अपने जर्मन के मंगेतर माइकल ब्लोहम से मिलीं और उसी साल सगाई भी कर ली. दोनों 2020 में शादी करना चाहते थे, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण ऐसा नहीं कर सके (Sreejita De Fiance). 

श्रीजिता ने टीवी पर कसौटी जिंदगी की से अपने करियर की शुरुआत की (Sreejita De Debut). उनके टीवी धारावाहिकों में करम अपना अपना, अन्नू की हो गई वाह भाई वाह, तुम ही हो बंधु सखा तुम्हारी, पिया रंगरेज, कोई लौट के आया है, सावधान इंडिया, आहट, कोई है जिंदगी, महिमा शनि देव की, नजर और उतरन शामिल है (Sreejita De TV Series). वह बॉलीवुड फिल्म टशन में पार्वती के रूप में नजर आई थीं (Sreejita De Film).

 

और पढ़ें
Follow श्रीजिता डे on:

श्रीजिता डे न्यूज़

Advertisement
Advertisement