श्री रंगनाथस्वामी मंदिर (Sri Ranganathaswamy Temple) भगवान विष्णु को समर्पित है, जो तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में स्थित है. श्रीरंगम में रंगनाथस्वामी मंदिर को पेरियाकोविल, भूलोक वैकुंठम और श्रीरंगम तिरूपति के नाम से भी जाना जाता है. यह तिरुचिरापल्ली शहर से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर में और लगभग 325 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम चेन्नई में स्थित है. यह स्थल तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है. रंगनाथस्वामी मंदिर 108 मंदिरों में से एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसकी प्रशंसा सभी भक्त कवि-संत ने की थी, जिसके नाम के आगे कुल 247 पशुराम (दिव्य भजन) हैं. सभी विचारधाराओं के आचार्य (गुरु) - अद्वैत, विशिष्टाद्वैत और द्वैत ईश्वर महत्व का गुणगान करते हैं.
द्रविड़ स्थापत्य शैली में निर्मित, इस मंदिर की महिमा अलवारों ने अपने नालयिरा दिव्य प्रबंधम में की है और इसे भगवान विष्णु को समर्पित 108 दिव्य देसमों में सबसे प्रमुख होने का अनूठा गौरव प्राप्त है. यह किंवदंतियों और इतिहास से समृद्ध दक्षिण भारत का सबसे शानदार वैष्णव मंदिर है.
बता दें कि श्री रंगनाथस्वामी भगवान शिव के एक रूप हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना श्रीराम और माता सीता ने की थी. पुराणों और संगम युक के ग्रंथों में इस मंदिर का जिक्र है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह आज तमिलनाडु के त्रिची में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया. पीएम को श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पीठासीन देवता की ओर से वस्त्र और अन्य सामग्रियां उपहार में सौंपी गईं, इसे अयोध्या के राम मंदिर ले जाया जाएगा. यहां रामेश्वरम में पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी.
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी लगातार अलग-अलग मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान पीएम मोदी ने दक्षिण भारत के प्रमुख मंंदिरों का दौरा किया है. शनिवार को पीएम मोदी ने त्रिची के रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने विशे पूजा की. साथ ही वे गजराज की पूजा करते भी नजर आए. देखें ये वीडियो.m
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी लगातार अलग-अलग मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान पीएम मोदी ने दक्षिण भारत के प्रमुख मंंदिरों का दौरा किया है. शनिवार को पीएम मोदी ने त्रिची के रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने विशे पूजा की. साथ ही वे गजराज की पूजा करते भी नजर आए. देखें ये वीडियो.