scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • श्री रंगनाथस्वामी मंदिर

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर (Sri Ranganathaswamy Temple) भगवान विष्णु को समर्पित है, जो तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में स्थित है. श्रीरंगम में रंगनाथस्वामी मंदिर को पेरियाकोविल, भूलोक वैकुंठम और श्रीरंगम तिरूपति के नाम से भी जाना जाता है. यह तिरुचिरापल्ली शहर से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर में और लगभग 325 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम चेन्नई में स्थित है. यह स्थल तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है. रंगनाथस्वामी मंदिर 108 मंदिरों में से एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसकी प्रशंसा सभी भक्त कवि-संत ने की थी, जिसके नाम के आगे कुल 247 पशुराम (दिव्य भजन) हैं. सभी विचारधाराओं के आचार्य (गुरु) - अद्वैत, विशिष्टाद्वैत और द्वैत ईश्वर महत्व का गुणगान करते हैं.

द्रविड़ स्थापत्य शैली में निर्मित, इस मंदिर की महिमा अलवारों ने अपने नालयिरा दिव्य प्रबंधम में की है और इसे भगवान विष्णु को समर्पित 108 दिव्य देसमों में सबसे प्रमुख होने का अनूठा गौरव प्राप्त है. यह किंवदंतियों और इतिहास से समृद्ध दक्षिण भारत का सबसे शानदार वैष्णव मंदिर है.

और पढ़ें

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर न्यूज़

Advertisement
Advertisement