scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीश्री रविशंकर

श्रीश्री रविशंकर

श्रीश्री रविशंकर

श्रीश्री रविशंकर, आध्यात्मिक गुरु

श्रीश्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) एक आध्यात्मिक गुरु (Spiritual Guru) हैं. उन्हें श्रीश्री (Sri Sri), गुरुजी (Guru Ji), या गुरुदेव (Gurudev) के नाम से भी जाना जाता है. रवि शंकर का जन्म तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पापनासम में 13 मई 1956 में हुआ था (Sri Sri Ravi Shankar Date of Birth). विशालाक्षी और आर.एस.वेंकट रत्नम के घर जन्मे रवि शंकर के एक भाई भी हैं जिनका नाम भानुमति नरसिम्हन है (Family). 

उन्होंने 1970 के दशक के दौरान, ट्रान्सेंडेंटल मेडिटेशन (Transcendental Meditation)(TM) के संस्थापक महेश योगी के साथ एक प्रशिक्षु के रूप में काम किया. साल 1981 में उन्होंने ट्रान्सेंडेंटल मेडिटेशन से अलग होकर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन (Art of Living Foundation) की स्थापना की. 

श्रीश्री रविशंकर ने बैंगलोर विश्वविद्यालय के सेंट जोसेफ कॉलेज से विज्ञान स्नातक की डिग्री प्राप्त की है (Education). अपनी पढ़ाई के बाद रविशंकर ने अपने दूसरे शिक्षक महर्षि महेश योगी के साथ वैदिक विज्ञान पर कई भाषण दिए साथ ही कई सम्मेलनों की व्यवस्था की और पारलौकिक ध्यान और आयुर्वेद केंद्रों की स्थापना भी की(Meditation and Ayurveda Centres).

श्रीश्री रविशंकर का मानना है कि आध्यात्मिकता मानवीय मूल्यों जैसे प्रेम, करुणा और उत्साह को बढ़ाती है. यह किसी एक धर्म या संस्कृति तक सीमित नहीं है, इसलिए यह सभी लोगों के लिए समान भावना रखती है. उनका मानना है कि मानव परिवार के हिस्से के रूप में हम जिस आध्यात्मिक बंधन को साझा करते हैं, वह राष्ट्रीयता, लिंग, धर्म, पेशा या हमें अलग करने वाली अन्य पहचानों से अधिक प्रमुख है.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @SriSri है और फेसबुक पेज का नाम Gurudev Sri Sri Ravi Shankar है. इंस्टाग्राम पर वह srisriravishankar यूजरनेम से एक्टिव हैं.

और पढ़ें
Follow श्रीश्री रविशंकर on:

श्रीश्री रविशंकर न्यूज़

Advertisement
Advertisement