scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीहरिकोटा

श्रीहरिकोटा

श्रीहरिकोटा

श्रीहरिकोटा

श्रीहरिकोटा (Sriharikota) बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) पर स्थित एक बाधा द्वीप है. यह भारत के आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले की शार परियोजना बस्ती में स्थित है. इसमें सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र  (Satish Dhawan Space Centre) है, जो भारत के दो उपग्रह प्रक्षेपण केंद्रों में से एक है. दूसरा थुम्बा भूमध्यरेखीय रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन, तिरुवनंतपुरम में है. 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल और जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल जैसे मल्टीस्टेज रॉकेट का उपयोग करके उपग्रहों को लॉन्च किया.

श्रीहरिकोटा आंशिक रूप से सुल्लुरपेटा मंडल में स्थित है और आंशिक रूप से आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले के टाडा मंडल में स्थित है. पुलिकट झील को बंगाल की खाड़ी से अलग करता है. निकटतम शहर और रेलवे स्टेशन सुल्लुरपेटा है जो श्रीहरिकोटा से 16 किमी पश्चिम में है और तिरुपति सबसे नजदीक शहर है जो 16 किमी की एलिवेटेड रोड श्रीहरिकोटा को मुख्य भूमि से जोड़ती है. यह चेन्नई शहर से लगभग 70 किमी उत्तर में है. इसकी ऊंचाई 1 मीटर है (Location of Sriharikota).

और पढ़ें

श्रीहरिकोटा न्यूज़

Advertisement
Advertisement