scorecardresearch
 
Advertisement

सृति झा

सृति झा

सृति झा

बिहार की रहने वाली सृति झा (Sriti Jha) एक अभिनेत्री हैं. वह अपने धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' के अपने किरदार के लिए कफी लोकप्रिय हुई. यह ZeeTv का सबसे लंबा चलने वाला धारावाहिक है. उन्होंने 2007 में 'धूम मचाओ धूम' नाटक के साथ अभिनय की शुरुआत की (Sriti Jha Debut). 

सृति झा को कुमकुम भाग्य के लिए कई पुरस्कार मिले, जिसमें मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए इंडियन टेली अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ड्रामा के लिए आईटीए अवार्ड शामिल हैं (Sriti Jha Awards).

सृति झा की धारावाहिकों में शौर्य और सुहानी, ज्योति, दिल से दी दुआ, सौभाग्यवती भव, कुमकुम भाग्य शामिल है (Sriti Jha TV Series). स्टंट आधारित शो खतरों के खिलाड़ी, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12 और झलक दिखला जा 10 में शामिल हुई, जहां वह दूसरी रनरअप रहीं.

उनका जन्म 26 फरवरी 1986 को बिहार के बेगूसराय (Begusarai, Bihar) में हुआ था (Sriti Jha Born). उनकी एक बड़ी बहन मीनाक्षी है (Sriti Jha Sister). वह कोलकाता में अपने परिवार के साथ रहने चली गईं, जहां वे 10 साल तक रहीं, फिर नेपाल चली गईं. इसके बाद वे नई दिल्ली चली गई, जहां उन्होंने लक्ष्मण पब्लिक स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, नई दिल्ली में अंग्रेजी से स्नातक की (Sriti Jha Education).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement