स्टारबक्स कॉर्पोरेशन, कॉफीहाउस और रोस्टरी रिजर्व की एक अमेरिकी मल्टीनेशनल चेन है. इसका मुख्यालय सिएटल, वाशिंगटन में है. स्टारबक्स की स्थापना 1971 में जेरी बाल्डविन, जेव सीगल, और गॉर्डन बोकर ने सिएटल के पाइक प्लेस मार्केट में कॉफी बीन थोक व्यापारी के रूप में की थी (Starbucks).
नवंबर 2022 तक, कंपनी के 80 देशों में 35,711 स्टोर थे, जिनमें से 15,873 संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित थे. स्टारबक्स के यू.एस.-आधारित स्टोरों में से 8,900 से अधिक कंपनी-संचालित हैं, जबकि शेष को लाइसेंस दिया गया है. यह वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस चेन है.
टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड एक संयुक्त उद्यम कॉफी कंपनी है, जिसका स्वामित्व टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और स्टारबक्स कॉरपोरेशन के के पास है. टाटा भारत में स्टारबक्स आउटलेट का मालिक है और संचालित करता है. जनवरी 2011 में स्टारबक्स कॉरपोरेशन और टाटा कॉफी ने भारत में स्टारबक्स खोलने की योजना की घोषणा की. साल 2007 में पहली बार स्टारबक्स ने भारतीय बाजार में एंट्री की. अगस्त 2023 तक, स्टारबक्स भारत के 70 से अधिक शहरों में 300 से अधिक आउटलेट संचालित कर रहा है (Tata Starbucks , India).
Starbucks Lay Off: कॉफीहाउस चेन चलाने वाली कंपनी स्टारबक्स में बड़ी छंटनी होने जा रही है और 1100 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. भारत में ये कंपनी टाटा ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर चलाती है.