शुभंकर सरकार (Subhankar Sarkar) पश्चिम बंगाल से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे वर्तमान में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. 30 अगस्त 2024 को, उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया. उन्होंने पहले 2013 और 2018 के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और ओडिशा के राज्य प्रभारी के रूप में कार्य किया था.
उन्होंने नोआपारा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे.
कांग्रेस ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया कि पूर्व लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी की जगह शुभंकर सरकार पश्चिम बंगाल यूनिट के अध्यक्ष होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया, "कांग्रेस अध्यक्ष ने शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
ममता बनर्जी के खिलाफ राहुल गांधी का स्टैंड पूरी तरह साफ हो गया है. नये बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने सबके लिए ‘दरवाजा खुला’ होने की बात ये बात और भी पक्की कर दी है - सवाल है कि अब अधीर रंजन को कौन संभालेगा?