scorecardresearch
 
Advertisement

सुभेदार

सुभेदार

सुभेदार

Film

'सुभेदार' (Subhedar) एक अपकमिंग मराठी फिल्म है जो ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. इसके लेखक और निर्देशक दिगपाल लांजेकर है. यह फिल्म सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित शिवराज अष्टक की पांचवीं किस्त है. 

फिल्म का निर्माण मुलाक्षर प्रोडक्शंस, राजवारासा प्रोडक्शंस, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, रजौ प्रोडक्शंस, परंपरा प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है और इसे एए फिल्म्स और एवरेस्ट एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित किया गया है. फिल्म में चिन्मय मंडलेकर, मृणाल कुलकर्णी, अजय पुरकर हैं (Subhedar Star Cast). यह 18 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है (Subhedar Release Date).

सूबेदार की घोषणा 2022 में दिगपाल लांजेकर द्वारा एक फिल्म पोस्टर के साथ की गई थी, जिसे जून 2023 में रिलीज किया जाना था. 21 जून 2023 को एक टीजर के माध्यम से एक नई रिलीज तारीख की घोषणा की गई. तानाजी मालुसरे के रूप में अजय पुरकर का फर्स्ट लुक पोस्टर, दिगपाल लांजेकर ने 30 जून 2023 को जारी किया. 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement