scorecardresearch
 
Advertisement

सुधीर सूरी

सुधीर सूरी

सुधीर सूरी

सुधीर सूरी

सुधीर सूरी (Sudhir Suri) एक राजनीतिज्ञ थें. वह  शिव सेना के सदस्य थें (Sudhir Suri Leader Shiv Sena). सुधीर सूरी 4 नवंबर 2022 को अमृतसर के गोपाल मंदिर के सामने प्रदर्शन कर रहे थे (Sudhir Suri was in Amritsar, Punjab) तब उनको एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया (Sudhir Suri Dieth 2022) है. पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, शिवसेना के अध्यक्ष सूरी अन्य नेताओं के साथ धरना दे रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोलियां चला दीं (Sudhir Suri Shot Dead).

दरअसल मंदीर के बाहर भगवान की कुछ मुर्तियां कूड़े में फेकी हुई मिली थी, जिसके खिलाफ शिव सेना नेता सुधीर सूरी प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है (Sudhir Suri Attacker Arrested).

सुधीर सूरी पेशे से ट्रांसपोर्टर थें और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ मुखर रहे थें. (Sudhir Suri Profession).

और पढ़ें

सुधीर सूरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement