scorecardresearch
 
Advertisement

सुकांत मजूमदार

सुकांत मजूमदार

सुकांत मजूमदार

सुकांत मजूमदार

डॉक्टर सुकांत मजूमदार (Dr Sukanta Majumdar) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हैं. उन्हें 20 सितंबर  2021 को दिलीप घोष की जगह पश्चिम बंगाल के एक यूनिट के अध्यक्ष (President of BJP West Bengal unit) के रूप में कार्यरत हैं. मजूमदार 2019 के लोकसभा चुनाव में बालुरघाट (MP, Balurghat) से भाजपा के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे.

नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी जगह मिली है. एनडीए सरकार में उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. मजूमदार पहली बार मोदी कैबिनेट में शामिल हुए हैं. उन्हें शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है (Sukanta Majumdar). 

सुकांत मजूमदार का जन्म 29 दिसंबर 1979 को पश्चिम बंगाल में हुआ (Date of Birth) था. वे सुशांत कुमार मजूमदार और निबेदिता मजूमदार के बेटे हैं. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और उनकी मां एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका (Parents) थीं. मजूमदार ने कोयल चौधरी (Wife) से शादी की और इनके दो बच्चे (Children) हैं.
इनकी स्कूल की पढ़ाई दक्षिण दिनाजपुर जिले के खादिमपुर हाई स्कूल  (Khadimpur High School) से हुई है और उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान (University of North Bengal) में पीएचडी की है. 

उन्होनें अपने एक रिश्तेदार, पूर्व राज्य मंत्री देबोश्री चौधरी (Minister of State Deboshree Chaudhuri) के पिता देवी दास चौधरी से राजनीति में आने की प्रेरणा ली और कम उम्र में ही राष्ट्री स्यंसेवक संघ में शामिल हो गए थे. देवी दास चौधरी (Debi Das Chaudhari) ने मजूमदार को संघ कार्यकर्ता के रूप में तैयार किया और वह सितंबर 2019 से सूचना प्रौद्योगिकी और याचिका समिति की स्थायी समिति के सदस्य हैं और सिक्किम के पार्टी प्रभारी हैं और उत्तर बंगाल क्षेत्र के सह-संयोजक भी हैं. 

इनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का नाम @DrSukantaMajum1 है.

और पढ़ें

सुकांत मजूमदार न्यूज़

Advertisement
Advertisement