scorecardresearch
 
Advertisement

सुखबीर सिंह बादल

सुखबीर सिंह बादल

सुखबीर सिंह बादल

सुखबीर सिंह बादल

सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री हैं और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हैं (Sukhbir Singh Badal President of Shiromani Akali Dal). वह फिरोजपुर से संसद सदस्य हैं. उन्होंने 2009 से 2017 तक पंजाब के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है. वह प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं, जो कई बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

2 दिसंबर 2024 को पंजाब के सुखबीर सिंह बादल ने स्वीकार किया कि अकाली सरकार के दौरान डेरा प्रमुख राम रहीम को माफी दिलाने में उन्होंने भूमिका निभाई थी. सुखबीर बादल के मामले को लेकर अकाल तख्त में पांच सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें और शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई गई. इस मामले में सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, गोल्डन टेंपल में वॉशरूम-जूठे बर्तन साफ करने का आदेश दिया.

अक्टूबर 2024 में भी सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त ने 'तनखैया' (धार्मिक दुराचार का दोषी) घोषित किया था.

सुखबीर बादल का जन्म 9 जुलाई 1962 को फरीदकोट में हुआ था (Sukhbir Singh Badal Age). उनकी मां का नाम सुरिंदर कौर है. उन्होंने द लॉरेंस स्कूल, सनावर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने 1980 से 1984 तक पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में एमए ऑनर्स किया और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से एमबीए पूरा किया (Sukhbir Singh Badal Education). उन्होंने 21 नवंबर 1991 को हरसिमरत कौर बादल से शादी की है (Married to Harsimrat Kaur Badal). वह 2009 से बठिंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैं.

सुखबीर सिंह बादल फरीदकोट का प्रतिनिधित्व करते हुए 11वीं और 12वीं लोकसभा के सदस्य थे. वह 1998 से 1999 के दौरान प्रधानमंत्री वाजपेयी के मंत्रिमंडल में उद्योग राज्य मंत्री थे. वे 2001 से 2004 के दौरान राज्यसभा के सदस्य भी थे. 2004 में, उन्हें 14वीं लोकसभा के लिए फरीदकोट से फिर से चुना गया. वह जनवरी 2008 में अकाली दल के अध्यक्ष बने. एक साल बाद जनवरी 2009 में, उन्होंने पंजाब के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 2012 के पंजाब चुनावों में अकाली दल-भाजपा ने संयुक्त रूप से जीत हासिल की और सुखबीर उपमुख्यमंत्री बने रहे. बादल 2019 में फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के सदस्य संसद के रूप में चुने गए (Sukhbir Singh Badal Political Career).

अप्रैल 2015 में, मोगा जिले के गिल गांव के पास एक किशोर लड़की और उसकी मां को चलती बस से फेंक दिया गया जिसमें लड़की की मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. बस का संचालन ऑर्बिट एविएशन कंपनी द्वारा किया जाता था, जिसमें बादल का भी शेयर था, लिहाजा वे बड़े विवाद में फंस गए. बाद में, खबर आई कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के पिता को मुआवजे के रूप में ₹30 लाख दिए (Sukhbir Singh Badal Controversies).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @officeofssbadal है. उनके फेसबुक पेज का नाम Sukhbir Singh Badal है. वे इंस्टाग्राम पर sukhbir_singh_badal यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow सुखबीर सिंह बादल on:

सुखबीर सिंह बादल न्यूज़

Advertisement
Advertisement